TRIBUTE | डिंडौरी की यूनिफॉर्म फोर्स ने शहीद स्मारक में मनाया पुलिस स्मृति दिवस, द्रवित हृदय से याद की 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग एरिया में शहीद हुए पुलिस जवानों की कुर्बानी
देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले डिंडौरी जिले के पुलिस जवान बिहारी मरकाम और धीरज मरावी के परिजनों का एसपी संजय सिंह ने किया सम्मान डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी डिंडौरी की यूनिफॉर्म फोर्स ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में गुरुवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस मनाकर नम आंखों के साथ वीर जव…