PUBLIC CONCERN | डिंडौरी के युवा पत्रकार दीपक ताम्रकार ने सिकल सेल पीड़ित महिला के लिए डोनेट किया 'O+' ब्लड, अब तक 20 से ज़्यादा दफे कर चुके रक्तदान



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के युवा पत्रकार दीपक ताम्रकार ने जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल पीड़ित महिला के लिए मंगलवार को 'O+' ब्लड डोनेट किया। वह अब तक 20 से ज़्यादा दफे रक्तदान कर चुके हैं। मरीज विमला बाई के परिजनों ने बताया कि सिकल सेल बीमारी के कारण उनके शरीर में खून की मात्रा काफी कम हो चुकी थी। बेहतर उपचार और सेहत में तेज गति से सुधार के लिए तत्काल खून चढ़ाने की ज़रूरत थी। दुर्लभ रक्त समूह 'O+' मैच का खून आसानी से नहीं मिल रहा था। अस्पताल स्टाफ सहित डिंडौरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवराम बर्मन ने सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत संपर्कों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर दीपक तत्काल ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान की इच्छा जताई। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि किसी को ब्लड की ज़रूरत पड़ने पर बेझिझक रक्तदान करें।



Comments