NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
गर्रा टोला में बीते 20 साल से मां नर्मदा तट स्थित आश्रम में रह रहे थे संत कमलनाथ उर्फ कमलानंद, आश्रम कक्ष में मिले खून के निशान कुछ दिन पहले स्थानीय ग्रामीणों और संत के बीच आश्रम क्षेत्र में बकरी चराने की बात पर हुआ था विवाद, संत पर लाठियों से किया गया हमला डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग डिंडौरी सि…