DDN UPDATE | नेहरू युवा केंद्र डिंडौरी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मां नर्मदा के तटों पर की साफ-सफाई, जिलेवासियों को दिया स्वच्छता का पैगाम



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

नेहरू युवा केंद्र डिंडौरी की ओर से सोमवार को मां नर्मदा के तटों पर साफ-सफाई कर जिलेवासियों को स्वच्छता का पैगाम दिया गया। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत मां रेवा के घाटों पर केंद्र के सदस्यों ने झाड़ू लगाई और कचरा साफ किया। इस दौरान केंद्र के महा निर्देशक प्रतिनिधि और भाजपा महामंत्री अवध राज बिलैया ने स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई की। अवध ने जिले के नागरिकों से नर्मदा घाट सहित आसपास के पुण्य क्षेत्र को प्रदूषण और गंदगी से मुक्त रखने का आग्रह किया। वहीं, मां नर्मदा भक्त पुरुषोत्तम नामदेव ने युवाओं से स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की अपील की। स्वच्छता कार्यक्रम में सफाई अभियान के नोडल प्रभारी हर्षित उपाध्याय, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यम मानिकपुरी, पीटीएस देवेंद्र बर्मन, समाज सेवी जय सिंह राठौर, अविनाश सैनी, शुभम पाण्डे आदि ने भी सराहनीय योगदान दिया।





Comments