डीडीएन रिपोर्टर | बजाग/डिंडौरी
केंद्र सरकार ने शुरू की 'घायलों को बचाएं, पांच हज़ार ईनाम पाएं' योजना
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 'घायलों को बचाएं, पांच हज़ार ईनाम पाएं' नाम से जनहितैषी योजना प्रारंभ की है। इसका उद्देश्य एक्सीडेंट स्पॉट पर होने वाली कैजुअल्टी को कम करना है। योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी डिंडौरी पुलिस ने जिले की जनता से साझा की है। इसके मुताबिक सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद करने वालों को 'गुड समेरिटन स्कीम' (नेक नागरिक) का लाभ मिलेगा। जान बचाने वाले जागरूक नागरिकों को पांच हज़ार रुपए की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि SP संजय सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राहुल तिवारी और उनकी टीम प्रभावी तरीके से जिले के चिह्नित और दुर्घटना संभावित स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामात में लगी हुई है। सड़कों से लगे गांवों में निवासरत नागरिकों में से चुने हुए लोगों को प्रक्रिया के तहत ट्रैफिक मित्र नियुक्त किया गया है। इससे काफी हद तक एक्सीडेंट स्पॉट पर मौतों की संख्या कम हुई है। जागरूक ग्रामीणों का पुलिस को सराहनीय सहयोग मिल रहा है। ऐसे में नई योजना का लाभ मिलने से ग्रामीणों सहित शहरी क्षेत्र के जागरूक लोगों का उत्साहवर्धन होगा और वह कई गुना अधिक ऊर्जा से मानवता की सेवा कर पाएंगे।