DDN UPDATE | गाड़ासरई थानाक्षेत्र के बरगांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों को आई गंभीर चोट, ट्रैफिक मित्र सुभाष मरावी ने उपलब्ध कराई त्वरित सहायता



डीडीएन रिपोर्टर | बजाग/डिंडौरी

बजाग ब्लॉक के गाड़ासरई थाना अंतर्गत बरगांव में हनुमान मंदिर के पास रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैफिक मित्र सुभाष मरावी ने तत्परता दिखाई और पुलिस को सूचना देकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। गाड़ासरई थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पन्द्रो ने बताया कि दोनों युवक अनूपपुर जिले के बेलडोंगरी के रहने वाले हैं। वह डिंडौरी से गाड़ासरई की ओर जा रहे थे। बरगांव में हनुमान मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 24 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा (पिता छोटे लाल) और 25 वर्षीय महेंद्र सिंह पिता (ननसा सिंह) शामिल हैं। थाना प्रभारी ने सहजता का परिचय दिया और जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ट्रैफिक मित्र सुभाष मरावी ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि घटना के वक़्त वह बस स्टैंड पर थे, जहां उन्हें युवकों के घायल होने की जानकारी मिली। सुभाष ने बिना देर किए मौके पर जाकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।



केंद्र सरकार ने शुरू की 'घायलों को बचाएं, पांच हज़ार ईनाम पाएं' योजना

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 'घायलों को बचाएं, पांच हज़ार ईनाम पाएं' नाम से जनहितैषी योजना प्रारंभ की है। इसका उद्देश्य एक्सीडेंट स्पॉट पर होने वाली कैजुअल्टी को कम करना है। योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी डिंडौरी पुलिस ने जिले की जनता से साझा की है। इसके मुताबिक सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद करने वालों को 'गुड समेरिटन स्कीम' (नेक नागरिक) का लाभ मिलेगा। जान बचाने वाले जागरूक नागरिकों को पांच हज़ार रुपए की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि SP संजय सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राहुल तिवारी और उनकी टीम प्रभावी तरीके से जिले के चिह्नित और दुर्घटना संभावित स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामात में लगी हुई है। सड़कों से लगे गांवों में निवासरत नागरिकों में से चुने हुए लोगों को प्रक्रिया के तहत ट्रैफिक मित्र नियुक्त किया गया है। इससे काफी हद तक एक्सीडेंट स्पॉट पर मौतों की संख्या कम हुई है। जागरूक ग्रामीणों का पुलिस को सराहनीय सहयोग मिल रहा है। ऐसे में नई योजना का लाभ मिलने से ग्रामीणों सहित शहरी क्षेत्र के जागरूक लोगों का उत्साहवर्धन होगा और वह कई गुना अधिक ऊर्जा से मानवता की सेवा कर पाएंगे।



Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image