Religious Event | डिंडौरी के ग्राम बड़ी बिछिया में 15 मार्च से शुरू होगा साप्ताहिक श्रीराम कीर्तन, आयोजकों ने जिला प्रवास पर पहुंचे वनमंत्री कुंवर विजय शाह को दिया आमंत्रण
जिले के सुख, शांति और समृद्धि के लिए स्थानीय ग्रामीणों की ओर से किया जा रहा धार्मिक आयोजन, मड़ियारास के पं. इंद्रकुमार पाठक होंगे मुख्य पुरोहित डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी डिंडौरी जिले के ग्राम बड़ी बिछिया स्थित मां दुर्गा चौक में 15 मार्च से साप्ताहिक श्रीराम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च तक चल…