DDN Update | डिंडौरी के वार्ड-05 में शुक्रवार से होगी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण की शुरुआत, वृंदावन की रक्षा सरस्वती करेंगी भगवान की लीलाओं का वर्णन

  • सुशीला-रामलाल बर्मन होंगे मुख्य यजमान, कथा के पहले बिलैया घाट धर्मशाला से आयोजन स्थल तक निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के वार्ड-05 निवासी बर्मन परिवार की ओर से किशोरी रिसॉर्ट पर शुक्रवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जाएगा। वृंदावन धाम की कथा वाचक रक्षा सरस्वती सातों दिन भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी लीलाओं का वर्णन करेंगी। नगर के प्रतिष्ठित सुशीला-रामलाल बर्मन परिवार की ओर से आयोजित कथा पुराण के शुभारंभ पर बिलैया घाट धर्मशाला से आयोजन स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें नगर के श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की गई है। मुख्य यजमान के बेटे राजेंद्र बर्मन ने बताया कि कथा का आयोजन 19 फरवरी तक होगा। इसमें प्रतिदिन भगवान के विविध प्रसंग सुनाए जाएंगे। कथा स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी। 

श्रीमद्भागवत कथा पुराण की रूपरेखा

  • 12 फरवरी, शुक्रवार : भागवत महात्म्य, कपिल-परीक्षित जन्म और शुकदेव आगमन
  • 13 फरवरी, शनिवार : सप्तऋषि वर्णन, कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र और पुरंजनोपाख्यान
  • 14 फरवरी, रविवार : भरत चरित्र, अजामिलोपाख्यान, नृसिंह अवतार और प्रह्लाद चरित्र
  • 15 फरवरी, सोमवार : गजेंद्र उद्धार, वामन अवतार, राम अवतार और श्रीकृष्ण जन्म
  • 16 फरवरी, मंगलवार : श्रीकृष्ण बाललीला, माखन चोरी, गौचारण और गोवर्धन पूजा
  • 17 फरवरी, बुधवार : श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह, सुदामा चरित्र और द्वारिका लीला
  • 18 फरवरी, गुरुवार : नवयोगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, कलि धर्म और कथा विश्राम
  • 19 फरवरी, शुक्रवार : दोपहर 12:30 बजे से देरशाम तक महाप्रसाद वितरण 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image