DDN Upcoming | पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में डिंडौरी कांग्रेस कमेटी ने किया 20 फरवरी को आधे दिन के बंद का आह्वान


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/भोपाल 

देशभर में पेट्राेलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ ने 20 फरवरी (शनिवार) को दोपहर 02 बजे तक आधे दिन के मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया है। डिंडौरी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने जिलेवासियों से भी बंद में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि देशभर में पेट्रोल, डीजल और LPG सिलिंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। आम जनता महंगाई की मार से बुरी तरह परेशान है। लिहाजा, विरोध स्वरूप 20 फरवरी को आधे दिन के बंद का आह्वान किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते तीन महीनों में रसोई गैस के दामों में ₹175 तक वृद्धि हुई है। 01 अक्टूबर तक ₹600 में मिलने वाला LPG सिलेंडर डिंडौरी में करीब ₹800 में मिल रहा है। वहीं, 01 जून तक पेट्रोल के दाम ₹78 के करीब था, जो अब लगभग ₹100/लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह डीजल के दाम भी अब करीब ₹88/लीटर हैं। कमरतोड़ महंगाई से हर वर्ग परेशान और पीड़ित है। भीषण महंगाई में परिवारों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image