DDN NEWS | 'तेरा बाप मरा, तब तुझे नौकरी मिली है... मुझ जैसा अधिकारी बनने के लिए तुझे सात जन्म लेने पड़ेंगे...' बजाग तहसील न्यायालय के रीडर से परियोजना अधिकारी के शब्द, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

  • सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी महेंद्र श्याम ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद वाहने पर लगाए गाली-गलौज व जातिगत टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप



डीडीएन रिपोर्टर | बजाग/डिंडौरी

राजस्व न्यायालय बजाग के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी (रीडर) महेंद्र श्याम ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद वाहने पर जबरदस्ती सरकारी कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज व जातिगत टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने मंगलवार को सहयोगी स्टाफ के साथ बजाग पुलिस स्टेशन पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महेंद्र ने परियोजना अधिकारी पर कार्यालय में जबरन घुसकर आवश्यक दस्तावेज फाड़ने के आरोप भी लगाए और दस्तावेज के टुकड़े पुलिस को सौंपे हैं। महेंद्र ने आवेदन में पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि परियोजना अधिकारी ने उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई और सरकारी दफ्तर के नियमों का सरेआम उल्लंघन किया, लिहाजा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। पीड़ित ने घटना से राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।



पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित ने जो भी लिखा, उन्हीं के शब्दों में...

"तहसील न्यायालय बजाग में मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे परियोजना अधिकारी विनोद वाहने भृत्य जय सिंह के साथ पहुंचे थे। उन्होंने मुझसे रूम नंबर 07 में पोषण आहार रखने और ताला लगाने के संबंध में फोन पर बात की थी। वह आते ही मुझ पर बरसने लगे और कहा कि तुममें बहुत अकड़ है। तुमने मुझे फोन पर नमस्ते तक नहीं किया। इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों और बेहद गिरी हुई भाषा में अपशब्दों का प्रयोग भी किया। विनोद वाहने ने गालियां देते हुए कहा कि मैं तीन नौकरियां छोड़कर आया हूं। इसी दौरान उन्होंने टेबल पर रखे अनिवार्य सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और कहा कि तेरा बाप मरा है, तब तुझे यह नौकरी मिली है। तेरी क्या औकात है, तुझे बताता हूं। तू सहायक ग्रेड-3 का कर्मचारी है। मेरे कार्यालय में तुझ जैसे सौ बाबू हैं। मेरे जैसा अधिकारी बनने के लिए तुझे सात जन्म लेने पड़ेंगे। इस पर मैंने अधिकारी से विनम्रतापूर्वक बात की और कहा कि आज धनतेरस है। आप अपशब्दों का प्रयोग न करें। आपको रूम में ताला लगाना है तो तहसीलदार साहब से बात कर लीजिए। मुझे उस रूम में ताला लगाने का अधिकार नहीं है। एसडीएम और तहसीलदार सर ने ताला लगाने के लिए कहा है। फिर भी अधिकारी शांत नहीं हुए और लगातार गालियां देते रहे, जिसे मेरे सहयोगी अजय व्योहार, भृत्य मोहन बनवासी, ग्रामीण कमलेश पाठक व अमित साहू, पटवारी रीता धुर्वे आदि ने भी सुना है। इसकी सूचना मैंने तत्काल तहसीलदार साहब को फोन पर दे दी है।"

आरोपों और विवादों से परियोजना अधिकारी विनोद वाहने का नाता पुराना

बता दें कि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बजाग विनोद वाहने पर पूर्व में भी कई बड़े आरोप लग चुके हैं। इसी साल मार्च में बजाग ब्लॉक की आंगनबाड़ियों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रत्नाकर झा ने कई गड़बड़ियां पाई थीं और विनोद वाहने की दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए थे। बच्चों को पोषण आहार वितरण के मामले में भी भारी विभागीय लापरवाही सामने आई थी। इसके अलावा अगस्त में एकीकृत बाल विकास विभाग बजाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने भी विनोद वाहने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस में लिखित शिकायत की थी। इनमें मनमानी पूर्वक कार्य व प्रताड़ित करने, अव्यावहारिक व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, जबरदस्ती मानदेय काटने और नोटिस देकर नौकरी से निकालने की धमकी देकर पैसे मांगने जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। इसके अलावा परियोजना अधिकारी पर महिला कर्मचारियों से अभद्रता, विभागीय आर्थिक अनिमितताएं, अवैध वसूली जैसे कई गंभीर आरोप साबित हो चुके हैं। फिलहाल कई मामलों की जांच भी जारी हैं।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | एक छत के नीचे एकजुट होकर डिंडौरी के पत्रकारों ने की आमसभा, पारदर्शिता के साथ 'जिला पत्रकार संघ' के पुनर्गठन पर बनी सहमति
Image
SOCIAL CAUSE | भारतीय किसान संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल पीड़ित बच्चे के लिए किया 'A+' रक्तदान
Image