DDN UPDATE | एक छत के नीचे एकजुट होकर डिंडौरी के पत्रकारों ने की आमसभा, पारदर्शिता के साथ 'जिला पत्रकार संघ' के पुनर्गठन पर बनी सहमति



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के पत्रकारों ने रविवार को PWD रेस्ट हाउस में आमसभा का आयोजन किया। इसमें पारदर्शिता के साथ 'जिला पत्रकार संघ' के पुनर्गठन पर एकराय बनाई गई। दरअसल, वर्तमान में दो 'जिला पत्रकार संघ' की सक्रियता के चलते कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने और गैरजरूरी चर्चाएं छोड़ एकमत होकर खबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के दायित्व पर बल देने के लिए पत्रकारों ने जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, कांग्रेस नेता एडवोकेट इरफान मलिक और जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन के प्रदेशाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती से निबटने के लिए एकजुट रहना चाहिए। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते पत्रकारिता की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला ने की।



30 मई तक चलेगा सदस्यता अभियान, जिले के पत्रकारों से जुड़ने की अपील

वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवात्री ने बताया कि 2014 में अधिकृत तौर पर 'जिला पत्रकार संघ' का गठन किया गया था और वह संघ के संस्थापक व संरक्षक हैं। हाल ही में गुपचुप तरीके से एक अन्य संघ का गठन हुआ है। लिहाज़ा, कई तरह की गलतफहमियां पनप रही हैं। ऐसे में पारदर्शी तरीके से जिले के तमाम पत्रकारों की सहमति से और मौजूदगी में नए सिरे से 'जिला पत्रकार संघ' बनाया जाएगा। संघ के लिए सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है, जो 30 मई तक जारी रहेगा। जिले के सभी पत्रकारों से सदस्यता लेने की अपील की गई है। 30 मई के बाद बैठक में संघ के पुनर्गठन पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।



शहर सहित जिलेभर के पत्रकारों ने दर्ज कराई मौजूदगी

सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार शिवराम बर्मन, अभिमन्यु सिंह, इंदीवर कटारे, मदन मोहन राय, राम प्रकाश मिश्रा, चेतराम राजपूत, अभिनव कटारे, हर्षवर्द्धन कटारे, भीमशंकर साहू, एडवोकेट सम्यक जैन, पार्षद आशीष वैश्य, एडवोकेट अरशद सहित स्थानीय व शहपुरा, समनापुर, अमरपुर, बजाग, करंजिया, मेहंदवानी ब्लॉक के पत्रकार मौजूद रहे।






Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image