DDN NEWS | विभागीय कार्य में लापरवाही पर सख्त हुए डिंडौरी कलेक्टर; कृषि उपसंचालक, कार्यपालन यंत्री PHE और पशु चिकित्सा उपसंचालक को नोटिस जारी, अमरपुर जनपद CEO की दो वेतनवृद्धि रोकी

  • तय समयावधि के बाद भी कोरोना का टीका न लगवाने वाले अधिकारियों को चेतावनी, कहा : टीकाकरण के बाद ही मिलेगी नवंबर की सैलरी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर सख्त रुख अपनाते हुए डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले के चार बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही की है। सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित विभागीय बैठक के दौरान कृषि उपसंचालक, कार्यपालन यंत्री PHE और पशु चिकित्सा उपसंचालक के नाम शो-कॉज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरण के निराकरण में उदासीन रवैए के कारण अमरपुर जनपद पंचायत CEO की दो वेतनवृद्धि रोकने को कहा है। बता दें कि बीते दिनों कलेक्टर ने डिंडौरी व शहपुरा तहसीलदार सहित करंजिया के अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया था। साथ ही SDM महेश मंडलोई को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए चेतावनी दी थी। 



स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए गठित होगा सीएम हेल्पलाइन सेल

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन सेल का गठन करने के निर्देश दिए शिकायतों का त्वरित और संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जा सके। IAS रत्नाकर झा ने जिले में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा में अधिकारियों को टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तय समयावधि के बाद भी टीका न लगवाने अधिकारियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण पूर्ण होने के बाद ही नवंबर की सैलरी मिलेगी। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को बस स्टैंड, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा की।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | एक छत के नीचे एकजुट होकर डिंडौरी के पत्रकारों ने की आमसभा, पारदर्शिता के साथ 'जिला पत्रकार संघ' के पुनर्गठन पर बनी सहमति
Image
SOCIAL CAUSE | भारतीय किसान संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल पीड़ित बच्चे के लिए किया 'A+' रक्तदान
Image