PUBLIC CONCERN | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बजाग ब्रांच में क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन, हितग्राहियों को ₹1 करोड़ के ऋण वितरित

  • 08 नवंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डिंडौरी शाखा में लगाया जाएगा मेगा कैंप



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग

जनकल्याण एवं सुराज अभियान के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बजाग शाखा में सोमवार को क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत ₹1 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। इस दौरान बैंक के रीजनल मैनेजर सहित एलडीएम, पंचायत निरीक्षक, एनआरएलएम प्रतिनिधि, बीएम एमपीजीबी गाड़ासरई, बीएम सीबीआई बजाग सहित ग्रामीण उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों ने बताया कि देश के आर्थिक विकास दर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार स्टार्ट अप, कृषि आधारित व्यवसाय, स्वरोजगार और MSME सेक्टर में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में वित्त विभाग के निर्देशन में आज सीबीआई की बजाग शाखा में कैंप लगाकर ज़रूरतमंद नागरिकों को ऋण वितरित किए गए। कैंप में लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से रोजगार व व्यवसाय की वित्तीय जानकारी सहित व्यावसायिक, समूह, होम, पर्सनल और व्हीकल लोन के विषय में भी बताया गया।



26 को करंजिया, 29 को अमरपुर और 30 अक्टूबर को समनापुर में लगेगा कैंप

अगली कड़ी में 26 अक्टूबर को पंजाब नेशनल बैंक करंजिया, 29 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमरपुर और 30 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समनापुर में कैंप लगाए जाएंगे। वहीं, मेगा कैंप का आयोजन 08 नवंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डिंडौरी शाखा में होगा। इसके बाद 10 नवंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शहपुरा और 12 नवंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मेहंदवानी में कैंप का आयोजन होगा।
Comments
Popular posts
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image