FRIDAY MOTIVATION | 'बेटियों, अगर आपके साथ 'गलत' हो रहा है तो डरें नहीं, पहले घर पर फिर पुलिस को बताएं...', SP संजय सिंह के निर्देश पर डिंडौरी जिले की 100 छात्राओं को मिली सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

  • शासकीय चंद्रविजय कॉलेज में महिला पुलिस बल, खेल विभाग और कराते एसोसिएशन के अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को बताए खुद की रक्षा और अपराधों से सुरक्षा के तरीके

  • एक्सपर्ट बोले : जागरूक बनें, जानकारी जुटाएं... महिला अपराधों को रोकने में जागरुकता सबसे कारगर हथियार

  • सेंट्रल हेल्पलाइन 1098 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 7587617218 और 9752217218 पर दीजिए महिला अपराधों की सूचना



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी SP संजय सिंह के निर्देशन में शासकीय चंद्रविजय कॉलेज में शुक्रवार को 100 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। इसमें महिला थाना पुलिस, खेल विभाग और कराते एसोसिएशन के एक्सपर्ट्स ने लड़कियों को अपराध और विषम स्थितियों का सामना करने के व्यावहारिक तरीके सिखाए। महिला थाने की हेड कॉन्स्टेबल वीना पटेल ने बताया कि सेल्फ डिफेंस के लिए जागरुकता भी बहुत ज़रूरी है। इससे हम कई अपराधों को होने से पहले ही रोक सकते हैं। कोई अंजान या संदिग्ध व्यक्ति आस-पड़ोस, गली या मोहल्ले में आकर रहता है तो बेझिझक पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने कहा, 'बेटियों, अगर आपके साथ गलत हो रहा है तो बिल्कुल डरें नहीं, पहले घर पर बताएं, फिर पुलिस को ज़रूर सूचना दें। कोई व्यक्ति परेशान करे या किसी पर शंका हो तो बिना डरे सेंट्रल हेल्पलाइन 1098 या पुलिस कंट्रोल रूम को 7587617218 या 9752217218 नंबर पर सूचित करें। जागरूक बनें और कानूनी जानकारी जुटाएं क्योंकि यही सबसे कारगर हथियार है। पुलिस हर वक़्त आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है।' इसी क्रम में जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोंधिया ने महिला अपराधों से सुरक्षा और रोकथाम पर बात की। युवा खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया ने छात्राओं को खेल गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। 



कराते एक्सपर्ट्स ने दिया सेल्फ डिफेंस का लाइव डेमो

जिला कराते एसोसिएशन के ट्रेनर एससी नागवंशी ने कॉलेज कैंपस में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का लाइव डेमो दिया। उन्होंने छोटे और आसान फिजिकल मूव्स के ज़रिए खुद को बचाने के तरीके सिखाए। सेशन में स्पोर्ट्स ऑफिसर उमेश मरावी, कॉलेज स्टाफ मनीषा बैरागी, कार्यक्रम प्रभारी संतोष धुर्वे, प्रगति साहू, पूजा धुर्वे, आमिर खान, जगत राम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष बर्मन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।




Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image