DM IN ACTION | भूमि नामांतरण में लापरवाही बरतने पर डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने शहपुरा तहसीलदार को दिया शो-कॉज़ नोटिस, मालपुर पटवारी को किया निलंबित

  • कलेक्टर ने सोमवार को ली समय-सीमा की बैठक, खाद की कालाबाज़ारी रोकने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर सोमवार को एक्शन मूड में नज़र आए। कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उन्होंने भूमि नामांतरण में लापरवाही पर शहपुरा तहसीलदार को शो-कॉज़ नोटिस जारी किया और मालपुर पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की गलती के कारण मालपुर निवासी किसान की मृत्यु के बाद नामांतरण प्रक्रिया में हड़बड़ी हुई और संबंधित भूमि राजस्व अभिलेखों में 'शासकीय' दर्ज हो गया। कलेक्टर ने विभाग की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संशोधन के निर्देश दिए। दूसरी ओर, कलेक्टर ने जिले में खाद की कालाबाज़ारी पर सख्त चिंता जाहिर की। उन्होंने कालाबाज़ारी रोकने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाने और विभागीय अमले को जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर खाद की उपलब्धता के बारे में किसानों को अवगत कराने को कहा। लापरवाही पर अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 



जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा में कहा कि जिले में मिशन के कार्य पूरे होने के बाद ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जाएगी। योजना के तहत जिले के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। विभाग पाइपलाइन, पानी सप्लाई, टंकी, नल कनेक्शन, विद्युत आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करे। पीएचई विभाग को हर पहलू को जांच-परखकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश मिले हैं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, पशु चिकित्सा विभाग, पीएचई विभाग, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सहित विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की।



पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी

कलेक्टर ने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में राजस्व एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि केंद्रों में खिड़कियां, फर्नीचर, लाइटिंग, पेयजल, रैम्प सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने 'एक जिला, एक उत्पाद' के कार्य 01 नवंबर से प्रारंभ करने के लिए तैयारियां पूरी करने को भी कहा। बैठक में अपर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ अंजू विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मंडलोई, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, प्रभारी कृषि उपसंचालक अश्विनी झारिया, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान डॉ. रावेंद्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह, सीएमएचओ डॉ. रमेश सिंह मरावी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | एक छत के नीचे एकजुट होकर डिंडौरी के पत्रकारों ने की आमसभा, पारदर्शिता के साथ 'जिला पत्रकार संघ' के पुनर्गठन पर बनी सहमति
Image
SOCIAL CAUSE | भारतीय किसान संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल पीड़ित बच्चे के लिए किया 'A+' रक्तदान
Image