DDN UPDATE | डिंडौरी के पत्रकार ने भाजपा नेता राममिलन राठौर और बेटे बलराम राठौर के खिलाफ कोतवाली थाने में की लिखित शिकायत, जातिगत टिप्पणी व गाली-गलौज सहित जान से मारने की धमकी देने के लगाए आरोप



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के पत्रकार गणेश मरावी ने भाजपा नेता राममिलन राठौर और ठेकेदार बेटे बलराम राठौर के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जातिगत टिप्पणी व गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकार ने कोतवाली प्रभारी से उचित कार्यवाही का आग्रह किया। गणेश ने आवेदन में लिखा कि ग्राम सुनपुरी में ठेकेदार बलराम राठौर गुणवत्ता को ताक पर रखकर वेयर हाउस का निर्माण करा रहे हैं। इससे संबंधित समाचार का प्रकाशन 02 फरवरी को किया गया था। कवरेज से बौखलाए राममिलन राठौर और बलराम राठौर तीन दिन बाद 05 फरवरी को कंपनी चौक, पुरानी डिंडौरी स्थित गणेश मरावी के ऑफिस पहुंचे और सार्वजनिक तौर पर अभद्रता करने लगे। उन्होंने जातिगत टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को बताया कि वह उस वक्त मामले को बढ़ाना नहीं चाहते थे क्योंकि पत्रकारिता में ऐसी घटनाएं आम बात हैं। इसलिए उन्होंने शिकायत नहीं की, लेकिन हाल ही में बलराम राठौर और बजाग के एक पत्रकार की टेलीफोनिक बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें बलराम पत्रकार गणेश का नाम लेकर फिर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसे आत्मसम्मान की हानि मानते हुए गणेश ने पुलिस से लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
Comments
Popular posts
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image