DDN UPDATE | कलेक्टर रत्नाकर झा ने डिंडौरी व शहपुरा तहसीलदार सहित करंजिया नायब तहसीलदार व रीडर और डिंडौरी व शाहपुर RI को जारी किया शो-कॉज़ नोटिस, SDM की कार्यप्रणाली को लेकर दी चेतावनी

  • कलेक्टोरेट सभागार में कलेक्टर ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा, कहा : जिले में 01 से 15 नवंबर तक चलेगा शुद्धिकरण पखवाड़ा
  • ग्राम कुटेला में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की जांच करेंगे नायब तहसीलदार, मां नर्मदा के किनारों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभागार में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर उन्होंने डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर और शहपुरा तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे सहित करंजिया नायब तहसीलदार व रीडर और डिंडौरी व शाहपुर RI को शो-कॉज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही SDM महेश मंडलोई की कार्यप्रणाली को लेकर चेतावनी दी और सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि SDM न्यायालयीन प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। बता दें कि डिंडौरी तहसीलदार को अविवादित नामांतरण प्रकरण में अकारण देरी और शहपुरा तहसीलदार को दर्ज प्रकरणों का निराकरण नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया जाएगा।

राजस्व अभिलेखों में सुधार के लिए 01 नवंबर से जिले में शुरू होगा शुद्धिकरण पखवाड़ा

कलेक्टर ने बताया कि राजस्व अभिलेखों में सुधार के लिए 01 से 15 नवंबर तक जिले में शुद्धिकरण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसमें राजस्व अभिलेखों में नामांतरण और भूमि स्वामी का नाम आधार कार्ड के अनुसार सुधारा जाएगा। कुछ त्रुटियों में जिला स्तर पर सुधार किए जाएंगे। इस संबंध में तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने सभी तहसील कार्यालयों में प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करने और फौती नामांतरण प्रक्रिया में महिला आवेदकों का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज करने को भी कहा। बैठक में ADM अरुण विश्वकर्मा, डिंडौरी SDM महेश मंडलोई, शहपुरा SDM काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर, शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे सहित नायब तहसीलदार, RI व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



ग्राम कुटेला में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की होगी जांच, दर्ज होगा केस

बैठक के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया में ग्राम कुटेला निवासी आवेदक का नाम गरीबी रेखा से काटने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने नायब तहसीलदार को जांच अधिकारी बनाया और फाइनल रिपोर्ट मांगी है। कलेक्टर में कहा कि यह मामला गंभीर है, लिहाजा दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को प्रकरण भेजा जाएगा।



मां नर्मदा के तटों के किनारों पर अतिक्रमण को लेकर जताई चिंता, तत्काल हटाने के निर्देश

कलेक्टर ने जिले में मां नर्मदा के तटों के किनारों से तत्काल  अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। वहीं, शहपुरा ब्लॉक के ग्राम मालपुर स्थित मंदिर की भूमि से भी अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत अभिलेखों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की और भू-राजस्व की वसूली के आदेश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने को भी कहा।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | एक छत के नीचे एकजुट होकर डिंडौरी के पत्रकारों ने की आमसभा, पारदर्शिता के साथ 'जिला पत्रकार संघ' के पुनर्गठन पर बनी सहमति
Image
SOCIAL CAUSE | भारतीय किसान संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल पीड़ित बच्चे के लिए किया 'A+' रक्तदान
Image