DDN UPDATE | गोंडवाना गणतंत्र पार्टी डिंडौरी ने अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ समनापुर में की आमसभा; थाना प्रभारी, जनपद CEO और भ्रष्ट उपयंत्रियों को हटाने की रखी मांग



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/समनापुर

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) डिंडौरी ने अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ शुक्रवार को समनापुर में आमसभा और धरना प्रदर्शन कर भारी विरोध दर्ज कराया। थाना प्रभारी, जनपद CEO और भ्रष्ट उपयंत्रियों को हटाने की मांग लेकर आयोजित आमसभा को स्थानीय जनता का भी भरपूर समर्थन मिला। प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते की अगुवाई में युवा नेता चरण सिंह धुर्वे, किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शक्ति सिंह, प्रदेश सचिव राम खिलावन तिवारी, डिंडौरी प्रभारी बिहारी लाल साहू सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर अपनी मांग दोहराई। प्रदेशाध्यक्ष पोर्ते ने कहा कि थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर उमा शंकर यादव की गतिविधियां जनता के विरुद्ध हैं। वह मनमानी करते हैं और आम लोगों के साथ संवेदनाएं नहीं रखते। क्षेत्र के नागरिक उनकी मनमर्ज़ियों से त्रस्त हो चुके हैं। इसलिए उनका तत्काल जिले से तबादला किया जाए। वहीं, जनपद CEO सहित उपयंत्री भी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। ग्रामीण विकास विभाग, सरकारी योजनाओं और मनरेगा के निर्माण कार्यों में मिलीभगत कर बड़ी गड़बड़ियां की जा रही हैं। इनकी कार्यप्रणाली की जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।





समनापुर जनपद CEO के पुतले को फांसी पर लटकाकर दिखाया आक्रोश

गोंगपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समनापुर जनपद CEO की कार्यप्रणाली को तानाशाहीपूर्ण बताया और मंच पर उनके पुतले को फांसी के फंदे से लटकाकर आक्रोश प्रदर्शन किया। गोंगपा ने कहा कि जनपद CEO को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। जिला प्रशासन मामले पर गंभीरता दिखाए और उन्हें समनापुर से बाहर भेजने की कार्यवाही करे।



Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image