PUBLIC CONCERN | डिंडौरी नगरीय क्षेत्र में गंदगी और अव्यवस्थाओं पर सख्त हुए SDM महेश मंडलोई, एडवोकेट सम्यक जैन की लैटर पिटीशन पर नगर परिषद के खिलाफ दर्ज की CrPC की धारा 133

  • SDM कोर्ट ने आदेश जारी कर नप CMO राकेश शुक्ला से 28 सितंबर तक मांगा स्पष्टीकरण, कहा : आखिर जनता क्यों भुगते नगर परिषद की लापरवाही का नतीजा?

  • जनहित के मुद्दे को लेकर नगर परिषद पर धारा 133 का डिंडौरी का पहला मामला



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी नगरीय क्षेत्र में गंदगी और अव्यवस्थाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए SDM महेश मंडलोई ने नगर परिषद के खिलाफ CrPC की धारा 133 का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल, नगर की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज सहित सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में प्रदूषण, गंदगी, दुर्गंध सहित तमाम ज़रूरी मसलों को लेकर वार्ड-9 निवासी एडवोकेट सम्यक जैन ने SDM को लैटर पिटीशन भेजकर निराकरण कराने का निवेदन किया था। इस पर संज्ञान लेकर SDM ने केस दर्ज कर नगर परिषद CMO राकेश शुक्ला को 28 सितंबर तक कोर्ट में मौजूद रहकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। बता दें कि जनहित के मुद्दे को लेकर नगर परिषद पर धारा 133 का यह पहला मामला है।




जगह-जगह गंदगी और दुर्गंध से नागरिकों का जीना हुआ दूभर

एडवोकेट सम्यक ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि SDM कोर्ट को भेजी पिटीशन में किन महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र की मुख्य सड़क के दोनों ओर नगर परिषद ने नाली का निर्माण कराया है, जो पूर्णतः अनियोजित और अनुपयोगी साबित हुआ। कई स्थानों पर सीवर का चैंबर खुला छोड़ा गया है, जिससे हादसे का डर बना रहता है। साथ ही नगरीय क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। वार्ड-9 में एडवोकेट शर्मा और बिलैया आवास के सामने कचरे का ढेर लगा है, इससे आसपास का वातावरण दुर्गंध और गंदगी से सराबोर है। रहवासियों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। यह सीधे तौर पर संविधान के 'राइट टू लिव विथ डिग्निटी' (आर्टिकल 21) का उल्लंघन है। 



ऑर्डर में SDM ने जताई भारी नाराज़गी, 28 सितंबर तक CMO से मांगा जवाब

एडवोकेट सम्यक की पिटीशन पर गंभीरता दिखाते हुए SDM महेश मंडलोई ने नगर परिषद के उदासीन रवैए के प्रति भारी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने आदेश में कहा कि नगर परिषद की उपेक्षा के कारण नगरीय क्षेत्र में विधि एवं नियमों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। नगर की आम जनता संविधान में उल्लिखित अधिकारों से वंचित है। नगर परिषद की लापरवाही और अनदेखी से नागरिकों को गंभीर दुष्परिणाम भोगना पड़ रहे हैं। पिटीशन के बिंदुओं के आधार पर SDM ने CrPC की धारा 133 का आधिकारिक आदेश जारी कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। आदेश से एडवोकेट सम्यक जैन को भी अवगत करा दिया गया है।

यहां देखें SDM कोर्ट के आदेश की कॉपी 👇



Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
हल्दी करेली... डिंडौरी के मिनी गोवा में परिवार के साथ उठाइए आउटिंग का आनंद मगर गंदगी न फैलाएं
Image