डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी की होनहार मेडिकल स्टूडेंट निशि खनूजा का चयन रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में 'डॉक्टर ऑफ मेडिसिन' कोर्स के लिए हुआ है। इससे पहले उन्होंने MBBS की डिग्री सफलतापूर्वक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। निशि नगर के सुपरिचित कपड़ा व्यापारी रामचंद्र खनूजा की पोती और मंजीत खनूजा व मनीषा खनूजा की बेटी हैं। उनकी स्कूली शिक्षा सुबखार स्थित मदर टेरेसा स्कूल से हुई है। वह 10वीं की परीक्षा में जिले में अव्वल रही थीं और MBBS की कोचिंग के लिए इंदौर का रुख किया। इसी दौरान उन्हें MBBS की पढ़ाई के लिए रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला और कड़ी मेहनत से पढ़ाई पूरी की। निशि ने MBBS के दौरान 06 मेरिट, 04 डिस्टिंक्शन, 01 सिल्वर और 01 गोल्ड मेडल प्राप्त किया। MBBS की डिग्री के बाद निशि को डिंडौरी जिला अस्पताल में सेवा देने का अवसर मिला। कुछ दिन तक सेवाएं देने के बाद निशि ने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए रिजाइन किया और रीवा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया। निशि ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि बचपन से ही उनका लक्ष्य डॉक्टर बनने का था, जो अब उन्होंने पूरा कर लिया। वह एमडी रेडियो डायग्नोसिस डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले की जनता के लिए भरपूर योगदान देना है।