- विकास ने माता-पिता सहित SP, ASP और जिला खेल प्रशिक्षक आरती सौंधिया को दिया सफलता का श्रेय
- 2016 में संचालनालय खेल और युवा कल्याण के भोपाल स्थित शूटिंग एकेडमी के लिए हुआ था चयन
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/भोपाल
डिंडौरी के सिविल लाइंस निवासी 18 वर्षीस बास्केटबॉल प्लेयर विकास रैकवार का इंडियन एयरफोर्स में सिलेक्शन हुआ है। SP ऑफिस में मंगलवार को SP संजय सिंह, ASP विवेक कुमार लाल ने विकास को गोल्ड मेडल पहनाकर उड़ान भरने का हौसला दिया। DSP विजय गोठरिया ने भी युवा खिलाड़ी को शाबाशी दी। जिला खेल प्रशिक्षक आरती सौंधिया ने बताया कि वर्ष 2016 में विकास का सिलेक्शन संचालनालय खेल और युवा कल्याण के भोपाल स्थित शूटिंग एकेडमी के लिए किया गया था। उन्होंने एकेडमी में रहकर शॉटगन शूटिंग की ट्रेनिंग ली और नेशनल कैंप में बेस्ट परफॉर्मेंस देकर इंडियन एयरफोर्स में जगह बनाई। विकास ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता नारायण रैकवार प्राइवेट जॉब करते हैं और मां गीता रैकवार होममेकर हैं।