डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
रामगढ़ की वीरांगना महारानी अवंति बाई का बलिदान दिवस 20 मार्च को शाहपुर के बालपुर में समाधि स्थल पर मनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को विभागीय अफसरों की ड्यूटी लगा दी है। आदेश के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता सिंह कन्या पूजन सहित अन्य कार्यों का संचालन करेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. रामकिशोर मेहरा कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जनपद पंचायत डिंडौरी CEO वर्षा झारिया मौके पर बैठक व टेंट की व्यवस्था करेंगी। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, आत्मा परियोजना, ग्रामीण अजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, रेशम विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिला रोजगार कार्यालय, राजस्व विभाग, एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना डिंडौरी को योजनाओं से जनता को जागरूक करने और विभागीय प्रदर्शनी/स्टॉल लगाने की ज़िम्मेदारी दी गई है। तहसीलदार डिंडौरी बिसन सिंह ठाकुर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को आमंत्रण पत्र देंगे। जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी विभिन्न समाचार माध्यमों में ईवेंट की जानकारी प्रसारित करेंगे।