डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर शुक्रवार (19 मार्च) राष्ट्रीय तेली-साहू महासंगठन के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महासंगठन के डिंडौरी जिलाध्यक्ष दुर्गेश साहू ने बताया कि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। वह दोपहर 02 बजे रायपुर से डिंडौरी पहुंचेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री (दर्जा प्राप्त) थानेश्वर साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जिलाध्यक्ष के मुताबिक देश, प्रदेश और जिले के लिए साहू समाज की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने और समाज के उन्मूलन के लिए प्रतिनिधि तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन में डिंडौरी के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों सहित अन्य जिलों के प्रतनिधि भी हिस्सा लेंगे।