DDN Update | डिंडौरी के चित्रकार दशरथ सिंह राठौर को मालवा कला महोत्सव, इंदौर में मिला सम्मान, महोत्सव में फ्लैक्स-बैनर प्रिंटिंग पर रोक लगाने की उठी मांग


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/इंदौर

डिंडौरी के चित्रकार दशरथ सिंह राठौर को इंदौर में आयोजित मालवा कला महोत्सव में सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश पेंटिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन और इंदौर वॉल पेंटिंग एसोसिएशन की ओर से 15 और 16 फरवरी को आयोजित महोत्सव में दशरथ को उनकी उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए सम्मान मिला। महोत्सव में मध्यप्रदेश सहित कर्नाटक, ओडिशा, हरियाणा, छत्तीसगढ़ आदि के प्रदेशाध्यक्ष सहित प्रदेश संरक्षक गोपाल परेता, साहिर खान, जीएस सोलंकी, सुशील विश्वकर्मा, युवा नेता गोलू शुक्ला, भाजपा इंदौर उपाध्यक्ष व पेंटिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सालुंके, प्रदेश संगठन मंत्री कपिल सागर, इंदौर वॉल पेंटिंग एसोसिएशन अध्यक्ष दयाराम साहू सहित सैकड़ों कलाकार उपस्थित थे।

कला संरक्षण के लिए फ्लैक्स-बैनर प्रिंटिंग पर रोक जरूरी

महोत्सव में प्रमुख रूप से देश के चित्रकारों की माली हालत और कला संरक्षण पर चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष राजेश सालुंके ने कहा, एसोसिएशन हमेशा चित्रकारों के हित में काम करेगी। कोरोना महामारी के कारण चित्रकारों को आर्थिक रूप से काफी क्षति पहुंची है। सरकार की सख्ती के बावजूद अभी भी चाइनीज प्रोडक्ट्स का दौर जारी है। चित्रकारों की कला को संजीदा बनाए रखने के लिए फ्लैक्स-बैनर प्रिंटिंग पर रोक लगाना जरूरी है। राजेश सालुंके ने पदाधिकारियों से कहा कि वह संबंधित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर डिजिटल प्रिंटिंग पर रोक लगाने की मांग करें। डिंडौरी के चित्रकार दशरथ ने समारोह में मप्र पेंटिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी के तौर पर शिरकत की। 

Comments
Unknown said…
आप मीडिया प्रभारी है इसलिए अपनी बस फोटो सेयर करते है आपको ऐसे भेद भाव नही करना चाहियें
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Big Boss Season 17 | दिलचस्प कंटेस्टेंट, अट्रैक्टिव एक्टिविटीज और चैलेंजिंग टास्क का कंप्लीट कॉम्बो
Image