DDN IMPACT | डिंडौरीडॉटनेट में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया शैक्षिक अमला, बजाग ब्लॉक के पाटन प्राइमरी स्कूल की जांच के लिए पहुंचे चार शिक्षा अधिकारी

  • शिक्षक सुरेंद्र बछलहा की गंभीर लापरवाहियों को लेकर ग्रामीणों में था जबरदस्त आक्रोश, पैरेंट्स ने दी थी ठोस कार्रवाई नहीं होने तक बच्चों को स्कूल न भेजने की सख्त चेतावनी 


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग/गाड़ासरई

डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत गाड़ासरई स्थित पाटन प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र बछलहा की गंभीर लापरवाहियों का घड़ा अंतत: भर ही गया। डिंडौरीडॉटनेट में 02 जनवरी को 'डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक के पाटन प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को हटाने के लिए एकजुट हुए ग्रामीण, गुस्से में स्कूल में जड़ा ताला' हेडिंग से खबर प्रकाशन के बाद सोमवार (04 जनवरी) को शैक्षिक अमला हरकत में आया और 04 सदस्यीय जांच टीम स्कूल पहुंची। जांच अधिकारियों में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) बीएस पंद्राम, BRC ब्रजभान गौतम, प्रिंसिपल अमोल सिंह मरावी और गाड़ासरई के जनशिक्षक अनिल मरावी शामिल हैं। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच की और स्कूल परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जांच टीम ने प्रतिवेदन बनाकर सहायक आयुक्त को भेजा

जांच टीम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं भी सुनीं और शिक्षक सुरेंद्र बछलहा को पाटन से किसी अन्य स्कूल में ट्रांसफर करने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने दूषित अनाज का मुआयना भी किया और जांच प्रतिवेदन तैयार कर आगे की कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त को भेजा। जांच टीम ने गांव के सरपंच रमेश सिंह पट्टा सहित जागरूक नागरिक भजन मरावी, प्रदीप सिंह, गुलाब सिंह आदि से चर्चा कर सभी विसंगतियों को दूर करने की बात कही। जांच के दौरान शिक्षक सुरेंद्र बछलहा भी मौजूद थे। मुख्य शिकायतकर्ताओं में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह मरावी और प्रदीप सिंह पट्‌टा व अन्य का नाम शामिल है। 

Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image