DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने सर्व शिक्षा अभियान के DPC डॉ. रावेंद्र मिश्र पर कार्यवाही के दिए निर्देश, समनापुर नायब तहसीलदार गिरीश धुलेकर के नाम जारी किया शो-कॉज़ नोटिस

  • बछरगांव के सरपंच से ₹22 लाख की उगाही और मीनाक्षी ट्रेडर्स व वैभव ट्रेडर्स के मालिक पर कार्यवाही की शिकायत की जांच के निर्देश
  • कुकर्रामठ में अवैध रूप से किश्तबंदी में 29 नागरिकों के नाम दर्ज करने पर लिया जाएगा सख्त एक्शन
  • कोरोना टीकाकरण के सफल संचालन के लिए बनेगा कोविड कंट्रोल रूम, समय सुबह 08 से रात 08 बजे तक 



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागार में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जबलपुर कमिश्नर चंद्रशेखर बोरकर के पत्र के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के DPC डॉ. रावेंद्र मिश्र की गंभीर अनियमितता सामने पर कलेक्टर ने कार्यवाही करने को कहा। वहीं, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर समनापुर नायब तहसीलदार गिरीश धुलेकर के नाम शो-कॉज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिकायत शाखा की समीक्षा में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बछरगांव के सरपंच से ₹22 लाख की वसूली और उद्यानिकी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इसके अलावा ग्राम कुकर्रामठ में अवैध रूप से 29 नागरिकों के नाम किश्तबंदी में दर्ज करने पर नाराजगी जताई और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।



मीनाक्षी ट्रेडर्स और वैभव ट्रेडर्स के मालिक पर कार्यवाही की शिकायत की होगी जांच

बैठक में कलेक्टर ने जिले के छात्रावासों और स्कूलों में मीनाक्षी ट्रेडर्स और वैभव ट्रेडर्स के मालिक पर कार्यवाही की शिकायत की जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। वहीं, ग्राम खिरसारी निवासी शंकर सिंह के पेयजल परिवहन के देयक ₹42 लाख 93 हज़ार 110 का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त आवंटन राशि उपलब्ध कराने के प्रकरण की समीक्षा की। बछरगांव के किसानों को मुआवजा प्रदान करने के प्रकरण में कलेक्टर ने SBI गाड़ासरई के ब्रांच मैनेजर को ₹1 लाख 63 हज़ार 365 का चैक आवेदकों के खाते में जमा करने के निर्देश दिए। 



'राशन आपके द्वार' योजना के तहत खाद्यान्न वितरण के लिए बनाएं गांवों का रोस्टर

'राशन आपके द्वार' योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने वाहन प्रबंध की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के लिए ग्रामों का रोस्टर बनाकर दिन और स्थान का चयन किया जाए। ताकि जिले के उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने गौशालाओं में पशुओं की संख्या सहित चारा, भूसा की उपलब्धता के बारे में जाना और अफसरों को नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में पशुओं की संख्या कम है, वहां संख्या बढ़ाई जाए।

गांव-गली और घर-घर तक टीकाकरण महाअभियान का संदेश पहुंचाएं अधिकारी

कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की समीक्षा में कहा कि केंद्रों में सभी नोडल अधिकारी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। महाअभियान का प्रचार-प्रसार करते हुए गांव-गली और घर-घर तक संदेश पहुंचाएं। वैक्सीनेशन पहुंचाने में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कोविड कंट्रोल रूम शुरू करने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम का समय सुबह 08 से रात 08 बजे तक रहेगा। शासकीय भूमि पर स्थित मंदिरों की समीक्षा में कलेक्टर ने जिले के मंदिरों के लिए पुजारी नियुक्त करने को कहा।
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image