DDN NEWS | डिंडौरी जिले के बोंदर के बापा हायर सेकंडरी स्कूल में मनाई गई बापा की 151वीं जयंती, जिपं अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने की अगले साल से आजीवन ₹11000 सहयोग राशि देने की घोषणा


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग

डिंडौरी जिले के बोंदर के बापा हायर सेकंडरी स्कूल में सोमवार को पूज्य अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर (ठक्कर बापा : 29 नवंबर 1869 –20 जनवरी 1951) की 151वीं जयंती मनाई गई। मध्यप्रदेश वनवासी सेवा मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने संस्था को अगले साल से आजीवन ₹11000 की सहयोग राशि देने की घोषणा की। वहीं, विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने भी यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने जिले की जनजातीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में स्कूल की दुर्दशा और अपेक्षित सुधार की संभावनाओं पर भी बात हुई। पूर्व छात्र झामेश्वर बिल्थरे ने स्कूल की जर्जर बिल्डिंग और बाउंड्री वॉल की मरम्मत की मांग रखी। उन्होंने पूर्व छात्रों का ग्रुप भी बनाया है, जो स्कूल की बेहतर देखरेख और व्यवस्था पर काम कर रहा है।



ठक्कर बापा ने 1944 में बोंदर में की थी स्कूल की स्थापना

गुजरात के भावनगर में जन्मे अमृतलाल विट्ठल दास ठक्कर का डिंडौरी जिले से गहरा नाता रहा है। समाज के वंचित वर्ग के लिए अभूतपूर्व योगदान के कारण उन्हें 'ठक्कर बापा' कहा जाने लगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथी रहे ठक्कर बापा ने LCE (Licenciate in Civil Engineering) की डिग्री हासिल की थी, जिसे वर्तमान में Civil Engineering कहते हैं। बापा को समाज से इतना प्यार था कि 23 साल तक नौकरी करने के बाद समाजसेवक बन गए। उन्हाेंने देशभर में घूम-घूमकर जरूरतमंद, असहाय, आदिवासी, हरिजनों आदि के उन्मूलन के लिए करीब 35 साल तक काम किया। कई स्कूल खोले और अस्पताल भी बनवाए। इसी क्रम में 1944 में आदिवासियों और पिछड़े तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए उन्होंने डिंडौरी जिले के बोंदर में मिडिल स्कूल की शुरुआत की, जो अब हायर सेकंडरी स्तर का बन चुका है। उनकी स्मृति में हर साल बोंदर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें डिंडौरी सहित बाहरी जिलों के लोग भी काफी संख्या में पहुंचते हैं। 



मेजबानों ने जताया अतिथियों का आभार

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व समिति के अध्यक्ष अशोक अवधिया, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. देवेंद्र मरकाम, जनपद अध्यक्ष रुदेश सिंह परस्ते, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नरबदिया मरकाम, जयस जिलाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम सहित अन्य अतिथि और काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। संस्था के सचिव डॉ. विजय चौरसिया और स्कूल के प्राचार्य हरिओम चौकसे ने अतिथियों का आभार जताया और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।






Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Pride Of Dindori | शहडोल DSP के रूप में नशे के कारोबारियों, सट्‌टेबाजों और जालसाजों को जेल भेज रहीं शहपुरा की सोनाली गुप्ता; नाबालिगों को घर तक पहुंचाया, करोड़ाें का सट्‌टा पकड़ा
Image