CITY CONCERN | डिंडौरी नगरीय क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए जिला प्रशासन ने शुरू की 'Send The Pic' कैंपेन, नगर के युवा समाजसेवियों के आवेदन पर SDM महेश मंडलोई ने लगाई मुहर

  • एडवोकेट सम्यक जैन, जर्नलिस्ट रामकृष्ण गौतम, एडवोकेट मनन अग्रवाल, धीरज तिवारी और दीपेश कुमार ठाकुर ने SDM को आवेदन लिखकर किया था आग्रह

  • SDM महेश मंडलोई (99817 38208) और नगर परिषद CMO राकेश शुक्ला (97528 61600) को भेज सकेंगे क्षेत्र की समस्याओं से जुड़ी तस्वीरें



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी नगरीय क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन ने 'Send The Pic' कैंपेन की शुरुआत की है। इस संबंध में हाल ही में एडवोकेट सम्यक जैन, डिंडौरीडॉटनेट के एडिटर-इन-चीफ रामकृष्ण गौतम सहित एडवोकेट मनन अग्रवाल, दीपेश कुमार ठाकुर और धीरज तिवारी ने SDM महेश मंडलोई को आवेदन लिखकर आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने मुहर लगा दी है। कैंपेन के तहत SDM महेश मंडलोई (99817 38208) और नगर परिषद CMO राकेश शुक्ला (97528 61600) को नगर का कोई भी जागरूक नागरिक क्षेत्र की समस्याओं से जुड़ी तस्वीरें भेज सकेगा। मोबाइल पर प्राप्त समस्यापरक फ़ोटो के आधार पर प्रशासनिक स्तर पर निदान कराकर संबंधित विभाग शिकायतकर्ता को अवगत कराएगा। कैंपेन के प्रचार-प्रसार और जिला प्रशासन स्तर पर की गई कार्यवाही की रिपोर्टिंग के लिए डिजिटल डिंडौरी के पहले प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' को मीडिया पार्टनर बनाया गया है। 



युवाओं ने आवेदन में किया विभिन्न महत्वपूर्ण और उपयोगी बिंदुओं का जिक्र

SDM को सौंपे आवेदन में कहा गया कि नगर परिषद की उपेक्षा के कारण डिंडौरी नगरीय क्षेत्र के लगभग हर वार्ड में कानून और नियमों के प्रतिकूल परिस्तिथियां उत्पन्न हो रही हैं, जबकि मूलभूत सुविधाओं की प्राप्ति हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। छोटी-बड़ी अव्यवस्थाओं का दुष्परिणाम आम जनता को भोगना पड़ रहा है, जो उनके अधिकारों का हनन है। वहीं, नगर परिषद की अनदेखी का लोक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कई बार नगर परिषद को विधिवत शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। ऐसी कई छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से आमजन को भारी परेशानियां होती हैं। इनके निदान के लिए महानगरों की तर्ज पर प्रशासनिक स्तर पर पहल और प्रयासों की दरकार है, जिसका हल 'Send The Pic' कैंपेन के ज़रिए प्रभावी तरीके से निकाला जा सकता है। युवाओं के आवेदन में उल्लिखित महत्वपूर्ण सुझावों और कैंपेन की उपयोगिता पर गौर करते हुए जिला प्रशासन ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।



'Send The Pic' कैंपेन से कैसे जुड़ सकेंगे आम नागरिक

युवाओं के सुझाव और प्रशासन के आदेश के अनुसार नगरीय क्षेत्र का कोई भी जागरूक नागरिक कैंपेन से जुड़ सकता है। अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं की तस्वीर वार्ड क्रमांक, मोहल्ला, गली समेत पूरे पते के साथ उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर भेजी जा सकेंगी। इनके आधार पर प्रशासन संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित करेगा और निराकरण के बाद मीडिया व शिकायतकर्ता को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। यह कैंपेन न केवल क्षेत्रीय समस्याओं के निदान का अहम रास्ता बल्कि आमजन को जागरूक बनाने की एक प्रभावी पहल भी साबित होगी। 

कैंपेन के अन्य महत्वपूर्ण बिंदु, अपनी जिम्मेदारी निभाएं आम नागरिक

SDM को दिए आवेदन में यह भी जिक्र किया गया कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आपदा ही अवसर' नारा दिया था। सुप्रीम कोर्ट सहित तमाम सरकारी विभागों ने इसका महत्व जाना और माना। इस दौरान इंटरनेट और ऑनलाइन माध्यम से सभी क्षेत्रों में बिना किसी समस्या के सुचारू कार्य हुए और इंटरनेट माध्यम की उपयोगिता और गंभीरता समझ में आई। 'Send The Pic' कैंपेन भी इंटरनेट पर आधारित ऐसा ही अवसर बन सकता है, बशर्ते इसका क्रियान्वयन सुचारू तरीके से किया जाए। युवाओं ने प्रशासन को यह सुझाव भी दिया कि जागरूक जनता द्वारा भेजी तस्वीरों के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर मीडिया को जानकारी दी जाए, जिससे समाजोपयोगी कार्य का बेहतर प्रचार-प्रसार किया जा सके। SDM ने इस सुझाव की प्रशंसा की और 'डिंडौरीडॉटनेट' को कैंपेन का मीडिया पार्टनर बनाने पर सहमति प्रदान की।
Comments
Popular posts
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image