हैवानियत की हद | डिंडौरी जिले के मेहंदवानी के खम्हरिया में बेरहम पिता ने 03 माह की मासूम बच्ची की गला दबाकर ली जान, मायके जाने की बात पर पत्नी से झगड़े के बाद उठाया निर्दयी कदम

  • SP संजय सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, परिवार को ढांढस बंधाकर दिलाया न्याय का भरोसा

  • पुलिस ने 30 वर्षीय हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर कायम किया धारा 302 व 323 का प्रकरण

  • घटना गुरुवार की - रात 09 बजे : पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ | रात 10 बजे : गुस्से में बेटी को मां से छीनकर घर के बाहर भागा आरोपी | रात 11 बजे : मासूम का शव लेकर घर आए परिजन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/मेहंदवानी

डिंडौरी जिले के मेहंदवानी थानांतर्गत ग्राम खम्हरिया में गुरुवार की रात बेदर्द और हैवान पिता ने 03 महीने की मासूम बच्ची की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। वजह सिर्फ यह थी कि उसकी पत्नी मायके जाना चाहती थी, जो उसे नागवार गुजरी और उसने इतना सनसनीखेज कदम उठा लिया। घटना के बाद शुक्रवार को SP संजय सिंह सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाकर न्याय का भरोसा दिलाया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद बताया कि बीती रात करीब 09 बजे 30 वर्षीय आरोपी सुरेंद्र सिंह का पत्नी माहे बाई के साथ मायके जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में वह अपनी दुधमुंही बेटी सविता को साथ लेकर सोने चला गया। बच्ची कहीं भूख के कारण रोने न लगे, यह सोचकर मां उसे अपने पास ले आई और दूध पिलाने लगी। रात करीब 10 बजे निर्दयी पिता गुस्से में बच्ची को मां से छीनकर गांव की तरफ भाग गया। वह काफी समय बाद बच्ची के बिना वापस लौटा तो डरी-सहमी पत्नी और परिजनों ने पूछताछ की। आरोपी उन्हें नजदीक के खेत की ओर लेकर गया, जहां बच्ची मृत अवस्था में पड़ी थी। परिजनों के पूछने पर सुरेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने बेटी को गला दबाकर मार डाला। रात करीब 11 बजे दुख में बेहाल परिजन बच्ची का शव लेकर घर आए। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई। सूचना मिलते ही मेहंदवानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी डीआर वरकड़े को सूचना दी। थाना प्रभारी ने घटनास्थल से SP संजय सिंह को कॉल किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP बिना देर किए खम्हरिया पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। 



पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया हत्या का मामला

मेहंदवानी थाना प्रभारी डीआर वरकड़े ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर उपजे मामूली विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया और आरोपी ने 03 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला। अपनी दुधमुंही बेटी के गम में बेहाल माहे बाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। सब-इंस्पेक्टर मनीराम मरावी ने पंचनामा की औपचारिकता पूरी कर बच्ची के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
Comments
Popular posts
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image