DDN EXCLUSIVE | आचार्यश्री विद्यासागर से भेंटकर डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने लिया आशीर्वाद, बजाग ब्लॉक के कारोपानी की गौशाला में भूख से गायों की मौत पर जाहिर की पीड़ा

  • गायों के संरक्षण के लिए जल्द ही व्यापक स्तर पर 'गौ बचाओ जनांदोलन' प्रारंभ करेंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री, कहा : यह राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक पहल, जनता से मांगा सहयोग




डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने शनिवार को जबलपुर स्थित तिलवारा के दयोदय क्षेत्र में महान जैन मुनि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक ने मुनिश्री को बजाग ब्लॉक के ग्राम कारोपानी की गौशाला में भूख से 20 गायों की मौत के विषय में जानकारी देकर पीड़ा व्यक्त की और खुद प्रायश्चित करने की इच्छा जताई। बता दें कि भूख से गायों की मौत से जुड़े समाचारों का डिंडौरीडॉटनेट ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था। बहरहाल, भेंट के दौरान विधायक ने मुनिश्री को बताया कि वह जल्द ही जिले में गौरक्षा के लिए 'गौ बचाओ जनांदोलन' प्रारंभ करेंगे। साथ ही आचार्यश्री के पुण्य प्रयत्नों और शुभ सान्निध्य में कारोपानी में प्रस्तावित हथकरघा केंद्र के विषय में भी विस्तार से चर्चाकर विधायक ने तन, मन, धन से योगदान देने की बात कही। जिले की गौशालाओं और गौमाता के पोषण व संवर्धन के लिए विधायक मरकाम ने मुनिश्री से सुझाव भी मांगा कि इस कार्य को किस तरह क्रियान्वित किया जाए! गाय समेत तमाम मूक प्राणियों की रक्षा का संकल्प उठाकर उन्होंने आचार्यश्री से  सान्निध्य बनाए रखने का आग्रह किया, जिसे महात्मन ने सहजता से स्वीकार किया। इसी कड़ी में नगर के वार्ड-09 के वरिष्ठ पार्षद रीतेश जैन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिले की जनता से 'गौ बचाओ जनांदोलन' के लिए सहयोग की अपेक्षा की। मुनिश्री से भेंट के दौरान संजय जैन भी उपस्थित रहे।



राजनीति से इतर सामाजिक स्तर पर चलाया जाएगा जनांदोलन

विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडौरीडॉटनेट से विशेष चर्चा में कहा कि बीते दिनों कारोपानी गौशाला के निरीक्षण के दौरान भारी अव्यवस्थाएं देखकर उनका हृदय व्याकुल और व्यथित हुआ। गौशाला में गायों के लिए भोजन-पानी का नाममात्र का भी इंतजाम नहीं था, लिहाजा वह खुद वाहन से भूसा लेकर गौशाला पहुंचे थे। उन्होंने जिले की जनता से गायों के संरक्षण की दिशा में शुरू होने वाले जनांदोलन के लिए पुरजोर सहयोग मांगा और कहा कि यह कोई राजनीतिक स्टंट नहीं, बल्कि पूर्णतः सामाजिक प्रयास है। एक जनप्रतिनिधि होने के साथ ही वह गौसेवक भी हैं। इसलिए व्यक्तिगत तौर पर गायों की सुरक्षा के लिए उन्होंने निःस्वार्थ भाव से बीड़ा उठाने का संकल्प लिया है। इधर, बजाग जनपद अध्यक्ष रुदेश सिंह परस्ते द्वारा गौशाला में गायों की मौत पर दिए बयान को विधायक ने पूरी तरह बेबुनियादी और राजनीतिक स्टंट बताया है। दरअसल, रुदेश परस्ते ने भूख से गायों की मौत के आरोप को नकारते हुए कहा है कि बारिश के मौसम में गौशाला के आसपास पर्याप्त मात्रा में घास/चारा उपलब्ध है। ऐसे में भूख से गायों की मौत कैसे हो सकती है? 



यहां पढ़ें विधायक मरकाम द्वारा गौशाला निरीक्षण से जुड़े समाचार 👇

DDN UPDATE | डिंडौरी विधायक मरकाम ने ग्राम कारोपानी की गौशाला में भूख से गायों की मौत का लगाया आरोप; चार महीने में 20 मौतों का दावा, खुद भूसा लेकर पहुंचे गौशाला

Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image