डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/भोपाल
मध्यप्रदेश वन विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 12 IFS ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया है। विभाग के सचिव एचएस मोहंती की ओर से जारी आदेश में डिंडौरी के ट्रेनी डेप्युटी फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) पुनीत सोनकर का नाम भी शामिल हैं। अब वह पूर्व मंडला वनक्षेत्र में प्रभारी वनमंडल अधिकारी का दायित्व संभालेंगे। मूलत: रीवा के रहने वाले पुनीत 2017 के IFS ऑफिसर हैं।
यहां देखें वन विभाग के आदेश की कॉपी