EDU INFO | RN Classes दे रहा है यूपीएससी/आईएएस और एमपीपीएससी की निशुल्क तैयारी का सुनहरा अवसर, जॉइन करें 100% फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट

  • टॉप-20 कैंडिडेट्स को दो साल तक मिलेगी फ्री कोचिंग, हिस्सा लेने के लिए 9424339243 पर वॉट्सएप करें अपना नाम

  • स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 26 जून को, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 जून, न्यूनतम योग्यता 12वीं पास 



डीडीएन रिपोर्टर | जबलपुर/डिंडौरी

अब आप भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी/आईएएस की तैयारी एकदम निशुल्क कर सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा... बिल्कुल फ्री। जबलपुर के एकता चौक, विजय नगर (अपना राशन के पास) स्थित RN Classes आपको यह अवसर दे रहा है। यूपीएससी/आईएएस और एमपीपीएससी की फ्री कोचिंग का मौका प्राप्त करने के लिए आपको स्कॉलरशिप टेस्ट देना होगा। इसमें टॉप-20 कैंडिडेट्स को RN Classes में 02 साल तक पूर्णतः निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। टॉप-20 के अलावा अन्य कैंडिडेट्स को टेस्ट में जितने प्रतिशत अंक प्राप्त होंगे, ट्यूशन फीस में उतने प्रतिशत की छूट दी जाएगी। स्कॉलरशिप टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको 9424339243 मोबाइल नंबर पर अपना नाम वॉट्सएप करना होगा। RN Classes का एक्सपर्ट पैनल नामों को शॉर्टलिस्ट कर फाइनल सूची बनाएगा और आपको सूचित किया जाएगा। स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 26 जून को होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 20 जून निर्धारित है। टेस्ट में न्यूनतम 12वीं पास कैंडिडेट्स शामिल हो सकेंगे। ...तो जल्दी कीजिए और 02 साल तक फ्री कोचिंग के लिए प्रस्तुत कीजिए अपनी सशक्त दावेदारी।



मेंटर के बारे में...

RN Classes के मेंटर हैं डिंडौरी की माटी में जन्मे और पले-बढ़े राम नारायण गौतम। पहले ही प्रयास में UPSC की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके मेंटर व मोटिवेटर गौतम 30 से अधिक किताबें लिख चुके हैं। इनका प्रकाशन देश के सुप्रतिष्ठित प्रकाशक पेंगुइन प्रकाशन (नई दिल्ली) ने किया था। राम नारायण मनोरमा ईयर बुक और प्रतियोगिता दर्पण में फीचर हो चुके हैं। उन्हें नई दिल्ली और नोएडा के सुपरिचित कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने का लगभग डेढ़ दशक का अनुभव है। वह शिक्षा के क्षेत्र में बीते दो दशक से भी अधिक समय से सक्रिय हैं। नवाचारी शिक्षण शैली के लिए उन्हें भारतीय चुनाव आयोग के प्रतिष्ठित पुरस्कार सहित राष्ट्रीय स्तर का 'रैंक एंड बोल्ट' अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह अपनी कोचिंग में हर साल दर्जनों ज़रूरतमंदों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। इस बार भी टॉप-20 स्कॉलरशिप टेस्ट की सौगात लेकर आए हैं। राम नारायण का कहना है कि वह पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्राप्त मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बातों का अनुसरण करते हैं। डॉ. कलाम कहते थे कि छोटे सपने देखना अपराध है। इसी कथन को जीवन में आत्मसात कर डिंडौरी के प्रतिष्ठित पुरोहित स्व. सूरज प्रसाद गौतम और कुशल गृहिणी चैनवती के तीसरे बेटे राम नारायण ने शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित योगदान प्रारंभ किया। वह 'साधन नहीं, संकल्प सिद्धि से सफलता' पर विश्वास रखते हैं।









Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Pride Of Dindori | शहडोल DSP के रूप में नशे के कारोबारियों, सट्‌टेबाजों और जालसाजों को जेल भेज रहीं शहपुरा की सोनाली गुप्ता; नाबालिगों को घर तक पहुंचाया, करोड़ाें का सट्‌टा पकड़ा
Image