डिंडौरी | जिले के नेवसा पोंड़ी में पंचायत कार्य की खुदाई के दौरान मिले प्राचीनकालीन चांदी के मोहरनुमा सिक्के, SP संजय सिंह ने कहा : पुरातत्व विभाग को सौंपेंगे

  • पुलिस ने सिक्के बरामद कर पुरातत्व विभाग को दी सूचना, जांच के बाद ही असल समय-लिपि के बारे में मिल सकेगी पुख्ता जानकारी

  • सिक्कों पर अंकित प्राचीन लिखावट (लिपि/भाषा) के आधार पर फिलहाल मुगलकालीन मोहरें होने के लगाए जा रहे कयास 



राम कृष्ण गौतम | डिंडौरी/नेवसा


डिंडौरी जिले के नेवसा पोंड़ी में ग्राम पंचायत निर्माण कार्य की खुदाई के दौरान शुक्रवार को जमीन से प्राचीनकाल के करीब दर्जनभर मोहरनुमा सिक्के निकले हैं। सिक्कों का आकार अलग-अलग है और इन पर दोनों तरफ काफी पुरानी लिखावट अंकित है, जो संभवत: 15वीं-16वीं सदी की लिपि (या भाषा) हो सकती है। इसकी पुष्टि डिंडौरी SP संजय कुमार सिंह ने शनिवार की शाम डिंडौरीडॉटनेट से बातचीत में की। उन्होंने बताया, डिंडौरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेवसा के टिकरा टोला में निर्माण कार्य के लिए खुदाई की जा रही थी। उसी क्रम में मोहरनुमा चांदी के सिक्के छोटे से घड़ेनुमा पात्र में बंद जमीन में दबे मिले। विशेष बनावट के यह पात्र भी काफी पुराने समय के लगते हैं। खुदाई करने वाले मजदूरों ने पात्र खोला तो उसमें से करीब दर्जनभर सिक्के निकले।



पुलिस ने बरामद किए सिक्के, पुरातत्व विभाग को दी सूचना


डिंडौरी पुलिस ने खुदाई स्थल से सिक्के बरामद कब्जे में ले लिया है। SP संजय सिंह ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द ही सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंप दिए जाएंगे। इनके कालखंड और लिपि के बारे में पुख्ता जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। हालांकि सिक्कों पर अंकित लिखावट (लिपि) के आधार पर फिलहाल मुगलकालीन मोहरें होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इनकी तस्वीरें शुक्रवार को सबसे पहले सोशल मीडिया ग्रुप 'हमारा डिंडौरी जिला- मध्यप्रदेश' पर स्थानीय युवक उमेश कुमार नंदा ने पोस्ट की थी। 




  • यहा देखें ऐतिहासिक काल के चांदी के सिक्कों का वीडियो






 


Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
EDU INFO | RN Classes दे रहा है यूपीएससी/आईएएस और एमपीपीएससी की निशुल्क तैयारी का सुनहरा अवसर, जॉइन करें 100% फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट
Image
NEW ASP IN TOWN | 2002 बैच के राज्य पुलिस सेवा अधिकारी जगन्नाथ मरकाम ने संभाला डिंडौरी ASP का पदभार, 08 महीने बाद पुलिस विभाग को मिला नया उप-कप्तान
Image