CITY TALENT | डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने किया संस्कृत श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ, अधिकारी ने की सराहना



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने गुरुवार को जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने संस्कृत श्लोकों का पाठ किया। मात्र 06 वर्ष की बालिका मुख से धाराप्रवाह संस्कृत सुनकर IAS अधिकारी आनंदित हुए और बाल विदुषी की तीक्ष्ण बुद्धि व उच्चारण की जमकर सराहना की। बताते चलें कि आद्या नगर के वार्ड क्रमांक 02 के गायत्री मंदिर क्षेत्र निवासी भागवताचार्य पंडित कमलेश तिवारी व सुपरिचित भजन अनुरागी राधिका तिवारी की बेटी हैं। राधिका ने आद्या को गर्भकाल से ही वैदिक वाणी का ज्ञान दिया और पंडित कमलेश सुबह-शाम संस्कृत के मंत्रों और श्लोकों का अभ्यास करा रहे हैं। इसी की बदौलत आद्या को आज 600 से अधिक कठिनतम श्लोक व मंत्र कंठस्त हैं। आद्या को हाल ही में डिंडौरी कलेक्टोरेट सभागार में संस्कृत में विशेष योग्यता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सम्मानित किया है। साथ ही जबलपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित देश की सम्मानित विभूतियों और संतों ने भी आद्या की विशेष योग्यता की सराहना की है। आद्या की इसी ख्याति के कारण आज जबलपुर कलेक्टर ने अपने कार्यालय में आमंत्रित किया और उनके मुख से देववाणी सुनकर सराहना की।




Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image