10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट

  • जिले में प्रथम | शरमीन खान, प्रिंचिका परिहार और प्रियांशी पटले; मदर टेरेसा हायर सेकंडरी स्कूल डिंडौरी (प्राप्तांक : 295/300)

  • जिले में द्वितीय | आस्था चौरसिया, मदर टेरेसा हासे स्कूल डिंडौरी और अनंता गुप्ता, मदर टेरेसा स्कूल शहपुरा (प्राप्तांक : 293/300)

  • जिले में तृतीय | यशराज सिंह, राजूषा हाई स्कूल डिंडौरी; टॉप-03 में मिला जिले के 06 स्टूडेंट्स को स्थान (प्राप्तांक : 292/300)


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की ओर से शनिवार (04 जुलाई) काे हाईस्कूल परीक्षा-2020 का परिणाम घोषित किया गया। माशिमं ने डिंडौरी के टॉप-03 स्टूडेंट्स की आधिकारिक सूची भी जारी की, जिसमें मदर टेरेसा हायर सेकंडरी स्कूल के 04 स्टूडेंट्स टॉप-02 में शामिल हैं। वहीं, टॉप-03 में शहपुरा स्थित मदर टेरेसा स्कूल और डिंडौरी के राजूषा हाई स्कूल से भी 1-1 स्टूडेंट को स्थान मिला है।  


डिंडौरी मैरिट में शरमीन, प्रिंचिका और प्रियांशी टॉपर


एमपी बोर्ड की मैरिट लिस्ट में मदर टेरेसा हासे स्कूल की शरमीन खान, प्रिंचिका परिहार और प्रियांशी पटले को डिंडौरी जिले में पहला स्थान मिला है। वहीं, मदर टेरेसा स्कूल डिंडौरी की ही आस्था चौरसिया और मदर टेरेसा स्कूल शहपुरा की अनंता गुप्ता को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। डिंडौरी स्थित राजूषा हाई स्कूल के यशराज सिंह को जिले में तीसरी रैंक मिली है। 


इस साल 62.84 फीसदी रेगुलर स्टूडेंट्स पास


¶¶ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% रेगुलर और 16.95% प्राइवेट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 60.09% रेगुलर बॉयज और 65.87% गर्ल्स ने परीक्षा में बाजी मारी है। 



यहां देखें डिंडौरी जिले के टॉप-03 स्टूडेंट्स की लिस्ट



यहां देखें मध्यप्रदेश की मैरिट लिस्ट (टॉप-5)





(विशेष नोट : एमपी बोर्ड ने फिलहाल अस्थाई मैरिट लिस्ट जारी की है। बाद में पुनर्गणना के प्रकरणों के निराकरण के बाद स्थाई मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।)


यहां देखें ऑनलाइन रिजल्ट


इन वेबसाइट पर देखें सकेंगे परिणाम 


www.mpbse.nic.in


www.mpresults.nic.in


www.mpbse.mponline.gov.in


www.jagranjosh.com


www.fastresult.in


www.livehindustan.com


www.mp10.abplive.com


www.hindi.news18.com


मोबाइल एप्स पर भी देख पाएंगे


Google Play Store : MPBSE MOBILEMP MobileFastResult


Windows App Store : MP Mobile


Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN Update | डिंडौरी-अनूपपुर सीमा पर प्रस्तावित ₹984 करोड़ की अपर नर्मदा परियोजना जिले के किसानों के लिए खतरा, निरस्त कराने की मांग लेकर बजाग की ग्रामसभा और कृषक संघर्ष मोर्चा ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
डिंडौरी | जिले के सबसे बड़े बिलगड़ा बांध के 09 गेट में से एक खुला, गेट नंबर 05 को 10 सेंटीमीटर खोलकर छोड़ा गया 29 MQ पानी
Image