PUBLIC CONCERN | डिंडौरी कोतवाली पुलिस ने फिर निभाई सोशल पुलिसिंग, दो दिन पहले बस स्टैंड पर मिले राजेंद्रग्राम निवासी बालक को सुरक्षित पहुंचाया घर; कपड़े, जूते, किताबें और बैग भी दिलवाया

  • कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे सहित SI गंगोत्री तुरकर, कॉन्स्टेबल भागवती रावत और पत्रकार धर्मेंद्र मानिकपुरी की रही अहम भूमिका



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर सोशल पुलिसिंग निभाते हुए दो दिन पहले बस स्टैंड पर मिले बालक को सुरक्षित परिवार के हवाले किया। साथ ही उसे कपड़े, जूते, किताबें और बैग भी दिलवाया। इसमें कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे सहित SI गंगोत्री तुरकर, कॉन्स्टेबल भागवती रावत और पत्रकार धर्मेंद्र मानिकपुरी की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि बालक का नाम खुशीराम मेहरा है, जो अनुपपुर जिले के राजेंद्रग्राम का निवासी है। वह दो दिन पहले बस स्टैंड में मिला था। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता सका। इस बीच SI गंगोत्री तुरकर और कॉन्स्टेबल भागवती रावत ने दो दिन तक बालक की देखभाल की और कपडे, जूते, किताब और बैग दिलवाए। पुलिस का प्रेमपूर्ण रवैया देख बालक ने किसी तरह कागज पर अपना नाम और पता लिखकर बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों की तलाश शुरू की। उसके पिता का नाम ध्रुव मेहरा है, जो ग्राम वहपुरी के निवासी हैं। परिवार की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने SP संजय सिंह के निर्देशन में बालक को सुरक्षित घर पहुंचा दिया।
Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
CITY TALENT | डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने किया संस्कृत श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ, अधिकारी ने की सराहना
Image