PUBLIC CONCERN | डिंडौरी में मां नर्मदा मंदिर से दर्शन द्वार तक 500 मीटर लंबी सड़क का ₹11.52 लाख की लागत से कराया गया डामरीकरण, डेढ़ साल से लंबित था प्रस्ताव



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी नगर परिषद की ओर से मां नर्मदा मंदिर से दर्शन द्वार (विजय लॉज) तक 500 मीटर लंबी सड़क का ₹11.52 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य प्रारंभ कराया गया है। रविवार की देरशाम डामरीकरण की शुरुआत मां नर्मदा दर्शन द्वार से की गई। सोमवार को सड़क पर डामर की एक परत बिछाई गई और मंगलवार को दूसरी परत बिछाई जाएगी। शहर की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज को वार्ड-08 और 10 से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क का प्रस्ताव डेढ़ साल से लंबित था। इसकी मरम्मत के लिए वार्ड-09 के वरिष्ठ पार्षद रीतेश जैन सहित वार्डवासी काफी समय से प्रयासरत थे। वार्ड-10 पार्षद आबिद रजा (सैफी) खान ने बताया कि रहवासियों की मांग पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम के निर्देश पर कार्य शुरू कराया गया। सड़क का डामरीकरण भारत कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है। बीती देरशाम इसका शुभारंभ नगर परिषद CMO चंद्रमोहन गरमे, वार्ड-08 पार्षद जानकी दिनेश बर्मन, उपयंत्री शिवराज बघेल, नगर परिषद पदाधिकारी सुरेंद्र शुक्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नित्यानंद कटारे, समाजसेवी गोवर्धन छैतीजा, एडवोकेट इंदीवर कटारे, राजू सबनानी स्वप्निल छैतीजा, राजू ताम्रकार, लकी रेवानी, सतीश शर्मा, राधेश्याम ताम्रकार, ख्वाजा खान, सुनील सबनानी आदि की मौजूदगी में किया गया।



मां नर्मदा गंज को वार्ड-08 व 10 को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से थी क्षतिग्रस्त

वार्ड-09 के पार्षद रीतेश जैन ने बताया कि नगर की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज से वार्ड-08 व 10 को जोड़ने वाली यह सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी। इसकी मरम्मत को लेकर वार्डवासी काफी समय से प्रयासरत थे, जिस पर विधिवत अमल प्रारंभ हो गया है। इस पर डामर की दो परतें बिछाई जानी है। एक परत बिछाई जा चुकी है। यह सड़क विजय लॉज से मां नर्मदा तट तक पहुंचने का प्रमुखतम और व्यस्ततम मार्ग है। इसकी मरम्मत के लिए युवा समाजसेवी एडवोकेट सम्यक जैन का भी विशेष सहयोग रहा है। डामरीकरण का कार्य इंजीनियर प्रवीण ठाकुर की तकनीकी देखरेख में कराया जा रहा है। डामरीकरण के लिए शहर के रहवासियों ने नगर परिषद का आभार जताया है।






Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
इनिशिएटिव | दूसरे राज्यों फंसे लोगों को घर वापस लाने राज्य सरकार ने सात IAS अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
Image
हल्दी करेली... डिंडौरी के मिनी गोवा में परिवार के साथ उठाइए आउटिंग का आनंद मगर गंदगी न फैलाएं
Image