NEGATIVE NEWS | डिंडौरी कोतवाली थाने के चटुआ में तालाब किनारे पेड़ के नीचे मिला 25 वर्षीय युवक का शव, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर जाम किया समनापुर मार्ग; SDOP के दखल के बाद खत्म हुआ चक्काजाम

  • पारिवारिक विवाद के कारण 21 फरवरी को सास-ससुर के पास चटुआ आ गया था मृतक नंद कुमार, कोतवाली इंचार्ज के अनुसार प्राथमिक तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी सिटी कोतवाली थाने के ग्राम चटुआ में बुधवार को तालाब किनारे मेढ़ पर बबूल के पेड़ के नीचे खिरसारी निवासी करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग लेकर धनुआसागर स्थित मज़ार के पास समनापुर मार्ग जाम कर दिया। इस वजह से काफी देर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मामले की गंभीरता देखते हुए SDOP रवि प्रकाश कोल और कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच कर परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। बहरहाल, कोतवाली इंचार्ज ने प्राथमिक तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला बताया है। मृतक नंद कुमार पिता नान दाऊ ससुराल वालों से ग्राम छांटा जाने की बात कहकर निकला था शाम 04 बजे के आसपास उसकी लाश बरामद हुई।




चार दिन से ससुराल में था मृतक, चाचा ने सास-ससुर पर लगाए बरगलाने के आरोप

मृतक के चाचा जवाहर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले हुए पारिवारिक विवाद के कारण कृष्ण कुमार 21 फरवरी को सास-ससुर के पास चटुआ आ गया था। उसके सास-ससुर उसे बरगलाकर घर पर लड़ाई-झगड़े के लिए उकसाते थे और अपने घर ले गए। इधर, ससुर कृष्ण कुमार का कहना है, नंद कुमार चार दिन से लापता था और आज अचानक ग्रामीणों के ज़रिए पता चला कि उसकी लाश तालाब किनारे पड़ी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अब सवाल यह उठता है कि जब मृतक चार दिन से गायब था तो इसकी जानकारी परिजनों या पुलिस को क्यों नहीं दी गई..? कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। असल रिपोर्ट पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी। वहीं, मृतक के परिजनों के आरोपों की जांच भी की जाएगी।




Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
लॉकडाउन में ज्ञानवर्द्धन | घर पर रहते हुए खुले आसमान में रोज कीजिए तारामंडल में सप्तऋषियों के पावन दर्शन
Image