DDN UPDATE | डिंडौरी मुख्यालय में धुरेड़ी से रंगपंचमी तक प्रतिबंधित रहेंगे ध्वनि विस्तारक यंत्र और टैंट, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्यवाही : इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे, कोतवाली इंचार्ज



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी में होली का पर्व शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे ने नगर के टैंट व डीजे संचालकों के साथ गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्व के दौरान धुरेड़ी से रंगपंचमी तक नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों और टैंट पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इंस्पेक्टर सिरामे ने बैठक में नगर के 24 साउंड सिस्टम संचालकों सहित सिगमा लाइट हाउस, सुरेश लाइट, वीरू टैंट, राम लाइट, खलील साउंड, पूनम लाइट, भोला लाइट, माला टैंट और भैरव लाइट हाउस के संचालक से बातचीत की। उन्होंने बताया कि शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  SP संजय सिंह के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने नसीहत दी कि होली के दौरान साउंड सिस्टम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही अन्य दिनों में रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। पुलिस ने किसी भी कीमत पर बगैर अनुमति साउंड सिस्टम नहीं लगाने की अपील की है। साथ ही होली पर साउंड सिस्टम के लिए जोर जबरदस्ती करने वाले उपद्रवी और अराजक तत्वों की शिकायत मिलने पर FIR दर्ज करने की बात भी कही है।



Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image