DDN UPDATE | वन स्टॉप सेंटर डिंडौरी में परामर्श, अस्थाई आश्रय सहित पुलिस, विधिक और चिकित्सा सहायता उपलब्ध; महिला हेल्पलाइन 181 और OSC हेल्पलाइन 7828195167 पर की जा सकती है शिकायत

  • रक्षित केंद्र में पुलिस विवेचकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, जिले के सभी थानों व चौकियों के प्रभारी हुए शामिल



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी SP संजय सिंह के निर्देश पर रक्षित केंद्र में पुलिस विवेचकों के लिए आयोजित दो दिवसीय अपराध एवं अनुसंधान प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पॉक्सो एक्ट और वन स्टॉप सेंटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों और महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारी को वन स्टॉप सेंटर की सुविधाओं व घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरणों को प्रेषित करने में आवश्यक कार्रवाई के संबंध में बताया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध पांच प्रकार की सुविधाओं जैसे अस्थाई आश्रय, परामर्श, पुलिस सहायता, विधिक सहायता और चिकित्सा सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन नंबर 7828195167 को अधिक से अधिक प्रचारित करने का अनुरोध किया गया। वन स्टॉप सेंटर के कार्यों से संबंधित अधिकारियों को घरेलू हिंसा के प्रकरणों में DIR प्रस्तुत करने के निर्देश मिले। प्रशिक्षण में SDOP रवि प्रकाश कोल, DSP महिला अपराध विजय गोठरिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर सहित जिले के विभिन्न थाना व चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे।





Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image