DDN NEWS | जलसंकट से जूझ रहे पुरानी डिंडौरी के नागरिकों ने कंपनी चौक पर पानी के खाली बर्तन रखकर किया चक्काजाम, 'पंकज तेकाम हाय-हाय' के लगाए नारे; मौके पर पहुंचे विधायक और कोतवाली इंचार्ज



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

जलसंकट से जूझ रहे पुरानी डिंडौरी के नागरिकों ने रविवार की सुबह कंपनी चौक पर जमकर हंगामा किया और पानी के खाली बर्तन सड़क पर रखकर अपना विरोध जताया। पानी की समस्या को लेकर उनकी नाराज़गी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता था कि बच्चों समेत महिलाएं और पुरुष घर-द्वार छोड़कर सुबह से ही सड़क पर आकर बैठ गए। इस हंगामे के कारण उपजी समस्या का भुगतान वाहन चालकों और आम राहगीरों को करना पड़ रहा है। सड़क पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और लोग जाम खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं।







समस्या का निदान होने तक सड़क से न हटने पर अड़े प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम के नाम से 'हाय-हाय' के नारे लगाए और नगर परिषद प्रशासन के रवैये के प्रति भारी आक्रोश दिखाया। बताया जाता है कि पंकज सिंह तेकाम फिलहाल पार्टी की बैठकों के लिए शहर से बाहर हैं। इधर, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे भी कंपनी चौक पहुंच गए। उन्होंने नागरिकों से बात की और विरोध रोकने को कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी जलसंकट का पूर्ण निराकरण होने तक अपनी मांग पर अड़े हैं।



Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image