DDN EXCLUSIVE | डिंडौरी नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने आज जलसंकट को लेकर हुए प्रदर्शन पर रखा अपना पक्ष, कहा : मामले को जबरन दिया गया राजनीतिक रंग

  • CMO चंद्रमोहन गरमे को दिए जांच के निर्देश, दो दिन में मिलेगी रिपोर्ट, इंदौर से लौटकर 16 मार्च को मीडिया से करेंगे बात
  • डिंडौरी नगरीय क्षेत्र में कहीं भी नहीं जलसंकट की स्थिति, वार्ड-13 में सप्लाई को लेकर कुछ दिक्कत ज़रूर, जिसे किया जा रहा दुरुस्त



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

पुरानी डिंडौरी के कंपनी चौक पर रविवार की सुबह जलसंकट को लेकर हुए प्रदर्शन पर नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने देरशाम अपना पक्ष रखा। उन्होंने बाकायदा आधिकारिक पत्र और वीडियो जारी कर पूरे मामले को स्पष्ठ किया और डिंडौरी नगरीय क्षेत्र के किसी भी वार्ड में जलसंकट जैसी स्थिति की बात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने चक्काजाम को राजनीतिक प्रपंच करार देते हुए कहा कि घटनाक्रम को जबरन राजनीतिक रंग दिया गया, जो उचित नहीं है। विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के आरोपों को नकारते हुए पंकज ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने जानबूझकर घटना को लेकर राजनीति की। उन्होंने अनावश्यक रूप से प्रपंच गढ़ते हुए मामले को कहां से कहां पहुंचा दिया। हालांकि नप अध्यक्ष ने यह बात भी स्वीकार की है कि वार्ड-13 में वाटर सप्लाई में कुछ दिक्कतें ज़रूर हैं, जिनका समाधान कराया जा रहा है। नप अमले को एक्चुअल फॉल्ट समझ में नहीं आने के कारण अब तक समस्या दूर नहीं हो सकी, लेकिन इसका निराकरण जल्द ही करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाई की समस्या को जलसंकट करार दे देना बिल्कुल भी उचित नहीं है। 

नप अध्यक्ष ने डिंडौरीडॉटनेट को एक्सक्लूसिव वीडियो और लिखित पत्र भेजा है, जिसमें आप मामले को लेकर उनका पक्ष देख-सुन सकते हैं।

👇👇👇

CMO को दिए जांच के आदेश, लापरवाही सामने आई तो संबंधितों पर होगी कड़ी कार्यवाही

पंकज ने कहा कि प्रकरण की जांच के लिए CMO चंद्रमोहन गरमे को निर्देश दे दिए हैं। वह दो दिन में विस्तृत रिपोर्ट दे देंगे। अगर किसी अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी। पंकज ने डिंडौरीडॉटनेट के माध्यम से संबंधित वार्ड की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी पेयजल की समस्या जल्द दूर कराई जाएगी। वह फिलहाल भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक के लिए इंदौर में हैं। वह 16 मार्च को डिंडौरी पहुंचकर मामले को लेकर मीडिया से बात करेंगे और विधायक ओमकार सिंह मरकाम के आरोपों का जवाब भी देंगे।
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image