CLEAN DINDORI | स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत डिंडौरी के वार्ड-10 में पुलिस लाइन और कोर्ट परिसर में नगर परिषद कर्मचारियों ने की साफ-सफाई



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत शुक्रवार को डिंडौरी के वार्ड-10 में पुलिस लाइन और कोर्ट परिसर में नगर परिषद कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। वार्ड-10 के पार्षद आबिद रजा (सैफी) खान ने बताया कि सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग सुधारने और स्वच्छ डिंडौरी के लिए नगर परिषद ने व्यापक स्तर पर अभियान प्रारंभ किया है। इससे पहले वार्ड-09 और 07 में अभियान के तहत साफ-सफाई कराई गई है। आम नागरिकों से भी आग्रह है कि वह व्यक्तिगत तौर पर स्वच्छता के प्रति सजग हों और अपने घर पर अनिवार्य रूप से डस्टबीन का प्रयोग करें। साथ ही घर से निकलने वाला कचरा हमेशा गार्बेज वैन में डालें। नगर परिषद के स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के ब्रांड एंबेसडर एडवोकेट सम्यक जैन ने नगरवासियों से अपील की है कि निजी भूमियों और खुले प्लॉट्स पर फैली गंदगी की सफाई के लिए व्यक्तिगत स्तर पर पहल करें। क्योंकि कचरे का उचित निस्तारण नहीं होने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां फैलती हैं। इस संबंध में नगर परिषद अमले को भी जानकारी देकर साफ-सफाई करा सकते हैं।



बताते चलें कि नगर की जनता की सुविधा और वार्डों की स्वच्छता के लिए नगरीय क्षेत्र अंतर्गत खुले स्थानों में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था सहित निजी भूस्वामियों को सफाई बनाए रखने के लिए नगर परिषद ने नोटिस जारी की थी, जिसके परिपालन में तेजी से कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आगामी दिनों में सभी 15 वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाएगी।



Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
CITY TALENT | डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने किया संस्कृत श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ, अधिकारी ने की सराहना
Image