DDN NEWS | डिंडौरी SP संजय सिंह ने पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को ऑनलाइन दी सड़क हादसों में बीमा क्लेम के लिए अपेक्षित कार्यवाही और त्वरित सूचना भेजने संबंधी ट्रेनिंग



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को बीमा क्लेम संबंधी ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें SP संजय सिंह ने जिले के सभी पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं में की जाने वाली कार्यवाही और त्वरित सूचना भेजने की ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की। इस दौरान DSP वुमन सेल विजय गोठरिया और ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी ने प्रतिभागी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग की ज़रूरत और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज़्यादातर मामलों में हितग्राहियों को बीमा क्लेम नहीं मिल पाने का बड़ा कारण है कि समय पर बीमा कंपनियों के पास जानकारी नहीं पहुँच पाती। इस संबंध में दायर एक पिटीशन के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में आज SP की अगुवाई में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बीमा क्लेम के लिए पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर बीमा दावा प्राधिकरण और बीमा कंपनियों को एक्सीडेंटल इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (AIR) थाने/चौकियों की ऑफिशियल ई-मेल आईडी से भेजना करना होगी। फिर 03 महीने के अंदर डीटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट (DAR) भी उपलब्ध कराना होगी। ट्रेनिंग में थाना यातायात, थाना अजाक, महिला थाना और रक्षित केंद्र के आठ प्रभारी और चार चौकी प्रभारियों ने हिस्सा लिया। साथ ही जिले के अन्‍य थानों के विवेचक ऑनलाइन शामिल हुए।





Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image