PUBLIC AWARENESS | ADGP शहडोल के निर्देश पर डिंडौरी पुलिस ने अवैध साहूकारों के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान, SP संजय सिंह ने जनता से की सहयोग की अपील



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

शहडोल जोन के ADGP IPS दिनेश चंद सागर के निर्देश पर डिंडौरी पुलिस ने 31 दिसंबर तक सूदखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। SP संजय सिंह ने अभियान की सफलता में आमजन का सहयोग मांगा है। उन्होंने वीडियो मैसेज के माध्यम से कहा कि सूदखोरों या अवैध साहूकारों के खिलाफ पीड़ित नागरिक बिना डरे नजदीकी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध साहूकारों के कारोबार को विधिवत रोकना और आम आदमी को सूदखोरी के कारण आर्थिक क्षति होने से बचाना है। कई साहूकार ऋण के ब्‍याज की दरें शासन द्वारा निर्धारित दरों से अधिक रखकर वसूली में ऋणियों को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते हैं, जिससे ऋणी या उसके परिजन अवसादग्रस्‍त होकर आत्‍महत्‍या जैसे गलत कदम उठा लेते हैं। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए त्‍वरित कदम उठाना आवश्‍यक है। लेकिन इसमें लोगों का जागरूकता के साथ सहयोग करना भी बहुत ज़रूरी है। 

पीड़ित नागरिक बेझिझक इन नंबरों पर करें शिकायत 👇

SP संजय सिंह ने कहा कि पुलिस से शिकायत करने में पीड़ित व्यक्ति को डरने की कोई आवश्यकता नहीं, क्योंकि साहूकार अधिनियम-1934 उनकी सुरक्षा और अवैध साहूकारों को सजा दिलाने के लिए उपलब्ध है। आपकी एक शिकायत अन्य कई परिवारों को बड़ी क्षति से बचा सकती है। सूदखोरों से परेशान जिले के नागरिक पुलिस कंट्रोल रूम (7587617218) सहित डिंडौरी SDOP रवि प्रकाश कोल (9111700144) और शहपुरा SDOP प्रदीप विश्वकर्मा (9425123000) से संपर्क कर सकते हैं। 

जिले की जनता के नाम डिंडौरी SP का वीडियो मैसेज 👇



Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
CITY TALENT | डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने किया संस्कृत श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ, अधिकारी ने की सराहना
Image