DDN UPDATE | मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि उपलब्ध कराने में वार्ड क्रमांक 09 नगर के सभी 15 वार्डों में टॉप पर

  • 2019 में 02, 2020 में 01 और 2021 में अब तक 04 हितग्राहियों को मिली अनुदान राशि, 03 साल में 07 परिवारों को दिया गया योजना का लाभ



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि उपलब्ध कराने में वार्ड क्रमांक 09 नगर के सभी 15 वार्डों में टॉप पर है। पार्षद रीतेश जैन ने बताया कि योजना के तहत 2019 में 02, 2020 में 01 और 2021 में अब तक 04 हितग्राहियों को अनुदान राशि दी जा चुकी है। संबल योजना कार्डधारकों की मृत्यु पर परिजनों को ₹5 हज़ार की त्वरित और ₹2 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। हाल ही में नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम की मौजूदगी में पार्षद ने स्व. तुलसी चौरसिया के परिवार को घर जाकर राशि भेंट की। इससे पहले 2019 में दुर्घटना में जान गंवाने वाली राजेश्वरी रजक की फैमिली को ₹4 लाख, 2020 में संतोष चौरसिया व मनोज जैन की मृत्यु पर ₹2-2 लाख और 2021 में चमरू लाल बर्मन, ओमप्रकाश वैश्य, सत्तो बाई व तुलसी चौरसिया की मृत्यु पर ₹2-2 लाख की सहायता राशि परिजनों को प्रदान की गई है। इस तरह 03 साल में 07 परिवारों को योजना का लाभ मिल चुका है। पार्षद रीतेश ने बताया कि सामान्य तौर पर या दुर्घटना में जान गंवाने वाले संबल कार्डधारकों के परिवार को योजना के तहत अनुदान राशि दी जाती है। इसके फॉर्म नगर परिषद में उपलब्ध हैं। ज़रूरतमंद परिवार फॉर्म भरकर कार्ड बनवाएं और योजना के हितग्राही बनें।





Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
इनिशिएटिव | दूसरे राज्यों फंसे लोगों को घर वापस लाने राज्य सरकार ने सात IAS अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
Image
हल्दी करेली... डिंडौरी के मिनी गोवा में परिवार के साथ उठाइए आउटिंग का आनंद मगर गंदगी न फैलाएं
Image