PUBLIC CONCERN | 'जबरन स्कूल का टॉयलेट साफ कराती हैं हेड मास्टर, मना करने पर मारती हैं... इसलिए स्कूल जाना छोड़ा', बजाग के पड़रिया डोंगरी प्राइमरी स्कूल के तीसरी के छात्र ने HM मंजूलता रौतेल पर लगाया आरोप

  • BEO बीएस पंद्राम और BRC बृजभान सिंह गौतम ने कहा : यह कृत्य गलत, जांच कराएंगे; दोषी पाए जाने पर कार्यवाही तय


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग

डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक के ग्राम पड़रिया डोंगरी के प्राइमरी स्कूल के तीसरी के स्टूडेंट ने हेड मास्टर मंजूलता रौतेल पर जबरन स्कूल का टॉयलेट साफ कराने और मना करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। 07 वर्षीय पीड़ित आदिवासी छात्र ने मीडिया को बताया कि वह HM के डर की वजह से कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहा है। अन्य छात्रों पर भी HM टॉयलेट साफ करने का दबाव बनाती हैं और मना करने पर मारपीट करती हैं। इसकी जानकारी जब BEO बीएस पंद्राम और BRC बृजभान सिंह गौतम को दी गई तो उन्होंने कहा कि एक शिक्षिका से ऐसी गतिविधि की उम्मीद नहीं की जाती। यह कृत्य गलत है। मामले की जांच कराई जाएगी और अगर संबंधित छात्र का आरोप सही साबित हुआ तो शिक्षिका पर अनिवार्य रूप से सख्त कार्यवाही होगी।

यहां सुनें पीड़ित छात्र और उसकी मां की जुबानी 👇




छात्र के माता-पिता से भी बदसलूकी पर उतर आईं HM

दूसरी ओर, यह बात जब छात्र के पिता को मालूम हुई तो उन्होंने फोन कर HM मंजूलता से जवाब मांगा। इस पर वह झल्ला गईं और छात्र के पिता को डांट लगाते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद छात्र के माता-पिता स्कूल पहुंचे और बात करने की कोशिश की, लेकिन HM ने शिक्षक राकेश मशूरकर के ज़रिए उनसे अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं, जब मीडिया ने उनसे बात करनी चाही तो वह तिलमिला उठीं और झूठे केस में फंसाने तक कि धमकी दे डाली। छात्र के परिजनों ने जिले के उच्चाधिकारियों से मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है। उनका बेटा HM के रवैए से बुरी तरह डरा हुआ है और काफी दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। ऐसे में उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

यहां सुनें जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने क्या कहा 👇






Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image