PUBLIC CONCERN | डिंडौरी जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की डिलीवरी में आ रही थी दिक्कत; जानकारी मिलते ही भाजपा महामंत्री ने पहुंचकर उपलब्ध कराई बेहतर स्वास्थ्य सेवा, महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डिंडौरी के जिला महामंत्री अवध राज बिलैया लगातार जनसरोकार के मुद्दों को लेकर चल रहे हैं। कहीं ज़रूरत पड़ने पर खुद ही शव वाहन लेकर उपस्थित हो जनता का दर्द बांट रहे हैं, तो कहीं आदिवासी छात्रावास के बच्चों की समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की डिलीवरी में अड़चनों की खबर मिलते ही शनिवार को वह मौके पर पहुंचे और CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी से बात कर उचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई। उन्हें इसकी जानकारी जागरूक युवा हरीश मरकाम ने दी। उन्होंने बताया कि ग्राम सारंगपुर निवासी महिला को सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात डिलीवरी के दौरान महिला की तकलीफ काफी बढ़ गई और परिजन घबरा गए। मामले की सूचना मिलते ही अवध राज अपनी टीम के साथ अस्पताल गए और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए CMHO से बात की। महिला के इलाज में स्टाफ ने तत्परता दिखाई और कुछ ही देर बाद नर्स ने आकर बताया कि महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और भाजपा महामंत्री सहित अस्पताल स्टाफ को धन्यवाद कहा। इस खुशी में अवध राज ने परिसर में मौजूद सभी लोगों का मुंह मीठा कराया और महिला व परिजनों को आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस नेक कार्य में नगर के युवा समाजसेवी शुभम पांडेय और अविनाश सैनी ने भी योगदान दिया।



Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image