IMP UPDATE | प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार डिंडौरी में दशहरे पर बजा सकेंगे डीजे; भाजपा जिलाध्यक्ष के निवेदन पर प्रभारी मंत्री ने दी छूट, लाइट-डीजे संचालकों ने जताया आभार

  • कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक में चल समारोह और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर लगा प्रतिबंध


  • निराश लाइट-डीजे संचालकों ने जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत से किया अनुमति दिलाने का निवेदन

  • जिलाध्यक्ष के आग्रह पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को फोन पर दिए निर्देश, कहा : शिथिल करें नियम



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी में दशहरे पर चल समारोह और मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन के नियमानुसार डीजे बजाने की छूट रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर रत्नाकर झा गुरुवार को आधिकारिक आदेश जारी करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें फोन पर निर्देश दे दिए हैं। दरअसल, बुधवार की दोपहर कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने शुक्रवार को दशहरा पर्व पर डीजे बजाने की रोक लगाई थी। इस फैसले से निराश नगर के लाइट-डीजे संचालकों ने शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के घर जाकर मुलाकात की और रोजी-रोटी का संकट बताकर अनुमति दिलाने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से फोन पर चर्चा की और उनका पक्ष रखा। मंत्री डॉ. यादव ने नियमों को शिथिल कर कलेक्टर को आदेश जारी करने को कहा है। अनुमति मिलने पर लाइट-डीजे संचालकों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रभारी मंत्री, प्रशासन और जिलाध्यक्ष का आभार जताया।





उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में 15 अक्टूबर की रात 09 बजे होगा मुख्य कार्यक्रम

दशहरे के दौरान नगर में कानून और शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आज पुलिस-प्रशासन ने कोतवाली में बैठक ली। इसमें नगर के जनप्रतिनिधि, दुर्गोत्सव समिति, बिजली विभाग, नगर परिषद स्टाफ, लाइट-डीजे संचालक आदि शामिल हुए। एसडीएम महेश मंडलोई ने बताया कि रावण दहन का मुख्य कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर रात 09 बजे शुरू होगा। पार्किंग, पानी, आकस्मिक सुविधा सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। नागरिकों को भी अपेक्षित जिम्मेदारी निभानी होगी। निर्धारित स्थल और समय पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। नगर में सभी वाहनों के आवागमन पर सख्त मनाही रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नगर के बाहरी मार्गों से वाहनों का आना-जाना हो सकेेेगा।बैठक में एसडीएम सहित एसडीओपी रवि प्रकाश कोल, कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम आदि उपस्थित थे।




Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image