DEVOTIONAL MUSIC | सुप्रसिद्ध आल्हा गायिका संजो बघेल ने नवरात्र पर मेहंदवानी के सारसडोली में बहाई भक्ति रस की धारा, माता के चरणों में अर्पित किया सुरों का चढ़ावा



डीडीएन रिपोर्टर | शहपुरा/डिंडौरी

जबलपुर की सुप्रसिद्ध आल्हा गायिका संजो बघेल ने सोमवार को मेहंदवानी ब्लॉक के ग्राम सारसडोली में आयोजित 'माता का जगराता' में देवीगीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। उन्होंने 'आरती हो रही रे...', 'दर्शन को अंखियां ललानी...', 'तारा है सारा जमाना...' जैसे गीतों सहित दिलकश आल्हा गायन से माता रानी के दरबार में अर्जी लगाई। उन्हें सुनने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों के श्रोता काफी संख्या में सारसडोली के बीच टोला पहुंचे। गायन के दौरान साथी कलाकारों ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दीं। वहीं ढोलक, तबला, की-बोर्ड सहित अन्य वाद्ययंत्रों पर संगतकारों के अनुकूल सहयोग ने कार्यक्रम में जान डाल दी। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति की ओर से आयोजित भक्ति संगीत संध्या में समिति अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया साहू, उपाध्यक्ष भैया लाल साहू, सचिव देवेंद्र साहू, संरक्षक महेंद्र साहू, प्रबंधक विद्यासागर साहू, कोषाध्यक्ष ओंकार साहू, सहसचिव नाथूराम साहू, पूजन पंडा दादू लाल साहू, योगेश साहू आदि ने परिसर की तमाम व्यवस्थाएं संभाली।





Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image