DDN UPDATE | डिंडौरी में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के कब्जे से कोतवाली पुलिस ने बरामद की तीन बाइक, सभी आरोपी गिरफ्तार



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के कब्जे से कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन बाइक बरामद की है। साथ ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरामद वाहन में हीरो होंडा की दो और हीरो की एक बाइक शामिल है। पुलिस ने आरोपियों पर IPC की धारा 379 का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बता दें कि डिंडौरी में विधिवत पार्किंग, CCTV फेसिलिटी सहित अन्य जरूरी सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमी और नागरिकों की व्यक्तिगत असावधानी के कारण चोर आसानी से बाइक उड़ा ले जाते हैं। नगर के ज़्यादातर घरों के आसपास भी पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों को बाइक चुराने में ज़्यादा परेशानी नहीं होती। बाइक मिल भी जाती है तो कई बार वाहन मालिक के पास पर्याप्त दस्तावेज न होने के चलते थाने से वापस लेने में काफी दिक्कतें होती हैं। वहीं, कुछ केस में लोग FIR तक दर्ज नहीं कराते हैं। कार या बाइक का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होता है, क्योंकि बीमा क्लेम सिर्फ एक्सीडेंट होने पर ही नहीं, बल्कि तब भी मिलता है, जब गाड़ी चोरी होती है। लेकिन वाहन चोरी का क्लेम लेने के लिए लोग काफी परेशान रहते हैं। दरअसल, इसके पीछे सही दस्तावेज न होना होता है। इसके अलावा प्रोसेस की जानकारी के अभाव में भी ऐसी स्थिति देखने को मिलती है। कार या बाइक चोरी होने पर सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR लिखवाना चाहिए।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | खबर प्रसारित करने पर डिंडौरी जिले के युवा पत्रकार भीमशंकर साहू को मिली जान से मारने की धमकी, शहपुरा थाने में चार व्यक्तियों पर FIR दर्ज
Image
DDN UPDATE | बजाग ब्लॉक के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लेकर डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image